नई दिल्ली. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज (Ban vs Wi) के बीच पहला टेस्ट एंटीगुआ में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने पहले दिन के खेल में रन पर अपनी पारी 250 पर समाप्त की थी. दूसरे दिन जब वह खेलने उतरी तो उन्होंने 385 से अधिक रन बना दिए. वेस्टइंडीज के लिए 3 प्लेयर्स ने अब तक शानदार पारी खेली है. 2 शतक से चूक गए लेकिन जस्टिन ग्रीव्स ने शानदार शतक जड़ा दिया. बांग्लादेश के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है. बांग्लादेश के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं.
पहले दिन के खेल में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए थे. जिसमें मिकाइल लुइस के 94 रन और एलिक एथानाजे के 90 रन शामिल थे. मिकाइल ने गेंदों में रन बनाए थे तो वहीं, एथानाजे ने 130 गेंदों में 90 रन ठोके थे. जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था. दूसरे दिन के खेल की शुरुआत जस्टिन ग्रीव्स और जोशुआ डि सिल्वा करने के लिए उतरे. जो पहले दिन क्रमश: 11 और 14 रन पर खेल रहे थे.
दूसरे दिन के खेल में जस्टिन ग्रीव्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जडा. वह अब भी नाबाद हैं. उनके साथ आए जोशुआ डि सिल्वा खेलने के लिए उतरे थे. जो 14 रन बनाकर ही आउट हो गए. ग्रीव्स का साथ केमर रोच दे रहे हैं जो 50 से भी अधिक रन बना चुके हैं. वेस्टइंडीज ने पहली ईनिंग में ओवर में स्कोर कर लिया है. देखना होगा कि वह इस स्कोर को कहां तक लेकर जाते हैं. बांग्लादेशी गेंदबाजों की बात करें तो दूसरे दिन के खेल में उन्हें 2 विकेट मिले जो हसन महमूद ने लिए.
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 24:10 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||