Image Slider

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर

Updated Fri, 22 Nov 2024 07:55 AM IST

कारोबारियों का कहना है कि यहां सीवर, महिला सुरक्षा, साफ-सफाई समेत कई समस्याएं हैं। सीवर की समस्या से आए दिन लोगों को परेशानी होती है। वह इन मामलों को कई बार जिम्मेदार एजेंसी व विभागों के पास रख चुके हैं, लेकिन समस्याओं को नहीं दूर किया गया है।



Illegal parking, encroachment and e-rickshaws are slowing down the pace of Jhilmil Industrial Area

अमर उजाला संवाद कार्यक्रम के दौरान इलाके की समस्याएं बताते झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और ई-रिक्शा का बढ़ता दबाव यहां की गति को धीमा कर रहा है। आलम यह है कि शाम को स्ट्रीट लाइटें न जलने से पूरा इलाका घुप अंधेरे में छिप जाता है। ऐसे में आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह बातें बृहस्पतिवार को झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के कारोबारियों ने अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में रखीं। कारोबारियों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र होने पर जो ग्रीन बेल्ट था, वह भी नष्ट हो चुका है। वहीं, बिजली की दरों में भी कटौती नहीं की जा रही है। इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है।

कारोबारियों का कहना है कि यहां सीवर, महिला सुरक्षा, साफ-सफाई समेत कई समस्याएं हैं। सीवर की समस्या से आए दिन लोगों को परेशानी होती है। वह इन मामलों को कई बार जिम्मेदार एजेंसी व विभागों के पास रख चुके हैं, लेकिन समस्याओं को नहीं दूर किया गया है। उनका कहना है कि नेताओं ने कई वादे किए, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव से गुजर रहा है। झिलमिल इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश करते ही सड़कों पर जगह-जगह ट्रक व कंटेनर दिख जाते हैं। यह सड़कों पर ही सामान की लोडिंग-अनलोडिंग करते हैं। इससे यातायात बाधित रहता है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||