Image Slider

प्रयागराज: प्रयागराज में ठंड का सितम दिखने लगा है, सुबह और शाम में टेम्परेचर कम होने से काफी सर्दी पड़ने लगी है. दोपहर में धूप निकलने से कुछ राहत होती है पर दिन भी ठंडे रहते हैं. जैसे-जैसे नवंबर के दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे ठंड जोर मार रही है. सुबह के समय कोहरा रहता है जो कई बार दोपहर के बाद छंटता है. रात में गलन बढ़ गई है जिससे लोगों को ठंड से बचने के लिए मोटे कपड़ों और रजाई-कंबल का इंतजाम करना पड़ रहा है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. प्रयागराज के लोगों को जल्द ही कंपकंपाती ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

दिन पर दिन गिर रहा पारा
प्रयागराज का तापमान दिन-प्रतिदिन कम हो रहा है. हर दिन पिछले से ठंडा होता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज के मौसम में जहां सुबह में धुंध के साथ कोहरा देखने को मिल सकता है तो अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये 13 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है.  मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर प्रवीण चरण के अनुसार प्रयागराज में इस वर्ष ठंड के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.

बदला प्रयागराज का मौसम
दिन साफ रहने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दोपहर में कड़ी धूप निकलने से पारा 31 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है लेकिन दिन ढलते ही ठंड का सितम फिर बढ़ेगा. आसमान साफ रहेगा पर धुंध की चादर बादलों को ढ़केगी. दोपहर तक आसमान पूरी तरह साफ होने का अंदेशा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन वेदर ऐसा ही रहेगा केवल पारा और गिरने से सर्दी बढ़ सकती है.

सेहत का रखें ख्याल
सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों ने मॉर्निंग वॉक पर जाना कम कर दिया है और सेहत के लिहाज से यही ठीक भी है. जाना भी है तो कपड़े ठीक से पहनकर जाएं और बहुत सुबह न निकलें. थोड़ी देर से वॉक करें और किसी भी तरह की परेशानी महसूस हो तो तुरंत वापस आ जाएं. इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की बहुत जरूरत है.

FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 09:20 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||