नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत अब से कुछ देर बार होगी. पहला मैच पर्थ में खेला जाना है. भारतीय टीम ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत हासिल की है और इस बार टीम इंडिया का इरादा हैट्रिक लगाने का है. पहले टेस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं होंगे और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे.
हेड डू हेड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच अब तक कुल 56 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें से भारतीय टीम ने 24 जीत हासिल किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के खाते में 20 जीत है. दोनों टीमों के बीच सीरीज के दौरान कुल 12 मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछले 10 मुकाबलों की बात करें तो भारत ने 5 जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 मुकाबले जीते हैं. तीन मैच ड्रॉ रहा.
भारत की संभावित प्लेइंग XI-
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटीकपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।