Image Slider

-ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर, खाने की चीजों में नशीली गोली खिलाकर करता था चोरी

गाजियाबाद। ट्रेन सफर के दौरान कई अनजान मुसाफिरों से मुलाकात होती है। कई बार बातचीत में यात्रियों की अनजान मुसाफिरों से मेलजोल इस कदर बढ़ जाती है कि लोग अपना खाना-पीना शेयर करने लगते हैं, यहां तक कि यात्री अनजान मुसाफिर से इतने घुलमिल जाते हैं कि वो भूल जाते हैं कि उन्हें अपरिचित से कौन-सी बातें शेयर करनी चाहिए और कौन-सी नहीं। इसी का फायदा उठाकर जहरखुरानी गैंग के शातिर चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 50 से अधिक वारदात करने वाले कुख्यात जहरखुरानी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए शातिर को किया है।

गुरुवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर घटना का खुलासा करते हुए सीओ जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने जीआपी प्रभारी अनुज मलिक की मौजूदगी में बताया कि बुधवार देर रा को प्लेटफार्म नंबर 5/6 के दिल्ली साईड रेलवे स्टेशन से मोहम्मद सगीर पुत्र मोहम्मद रफीक उर्फ यतीम निवासी ग्राम लोबान दरभंगा हाल निवासी अमीना मस्जिद वाली गली, वेलकम सिटी, सभापुर चौकी के पास अंकुर विहार लोनी को गिरफ्तार किया है।

जिसके पास से विभिन्न कंपनी के 8 मोबाइल जिनकी कीमत करीब दो लाख 40 हजार रुपये और 67150 रुपये नगद, दो आधार कार्ड, एक पत्ता नशीली गोली (7 अदद गोली) एवं 1 पिट्ठू बैग बरामद किया है। जिसके खिलाफ जीआरपी गाजियाबाद, इटावा, फिरोजाबाद में चार मुकदमें दर्ज है। जो कि 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। वहीं सीओ जीआरपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जहरखुरानी गैंग का शातिर बदमाश है।

जो कि अकेले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मुख्यत: वैशाली एक्सप्रेस तथा सम्पूर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस ट्रेन में चढकर ट्रेन के स्लीपर और जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ मेल जोल बढाकर उन्हे चाय/ कोल्डड्रिंक/पानी में नशीली दवा मिलाकर उनके नशे में हो जाने के पश्चात उनका सामान चोरी कर फरार हो जाता था। यह यात्रियों के साथ मेल जोल बढाने के दौरान उनके साथ उसके मोबाइल पर लूडो/गेम खेलने/ कॉल करने के दौरान उसके मोबाइल का पासवर्ड देख लेता और घटना के पश्चात ट्रेन से उतरने के बाद यात्री के मोबाइल से उसके एटीएम और यूपीआई आईडी का पासवर्ड बदलकर उनके खाते से रुपये निकाल लेता था। जिसका आपराधिक इतिहास खंगाल रहा है।

ट्रेन में सफर के दौरान बरतें सावधानी
1-ट्रेन के सफर के दौरान या स्टेशन पर किसी अपरिचित से न तो कुछ खाएं और न कुछ पिए।
2- कई बार शातिर बदमाश यात्रियों को शिकार बनाने के लिए अलग-अलग बहाने बनाते हैं, जैसे तीर्थ स्थलों के आसपास 3-3-प्रसाद के नाम पर या गर्मी में सहायता के नाम पर पानी या शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट की जा सकती है।
4- कई बार मदद करने के बहाने से भी यात्रियों को अपना निशाना बनाते हैं, ऐसे में बिल्कुल भी अलर्ट रहें।
5- किसी अनजान व्यक्ति के आपने सामने आकर रूमाल झाडऩे पर सजग रहें।
6- सफर के दौरान अपरिचित महिला के करीब आने, दोस्ती बढ़ाने पर सावधानी बरतें।
7- यात्रा में खाने-पीने सहित अन्य बहानों से दोस्ती करने वाले जहरखुरानी भी हो सकते हैं। इनसे सावधान रहें।
8- रेलवे स्टेशन पर उतरने के दौरान भरोसेमंद ट्रैवेल एजेसिंयों या ट्रैफिक पुलिस प्रीपेड बूथ पर वाहन हायर करके घर जाएं।
9- किसी अपरिचित व्यक्ति को अपने बारे में किसी तरह की कोई जानकारी न उपलब्ध कराएं।
10- प्लेटफार्म और ट्रेन में अधिकृत वेंडर से ही खाने-पीने की वस्तुओं को खरीदें।
11- किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल जीआरपी को दें।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||