- Hindi News
- Career
- UGC NET December 2024 Schedule; Eligibility Category Details Update
5 मिनट पहलेलेखक: शिवेंद्र गौरव
- कॉपी लिंक
UGC NET के दिसंबर के एग्जाम की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार के NET एग्जाम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। यह पहली बार है जब ग्रेजुएट NET का एग्जाम देंगे। एग्जाम पास करने के बाद वह पीएचडी और फेलोशिप के लिए एलिजिबल हो सकेंगे। अब देश भर में पीएचडी की एलिजिबिलिटी के लिए भी NET के स्कोर को मान्य कर दिया गया है। इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसलिए इस बार NET पास करने वाले कैंडिडेट तीन कैटेगरी में एलिजिबल होंगे।
ग्रेजुएशन वाले भी दे सकेंगे UGC NET
NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के लिए साल में दो बार NET यानी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित करवाता है। UGC NET पास करने वाले कैंडिडेट्स देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने या/और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
जून 2024 में UGC चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने बताया था कि इस साल से 4 साल का ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स भी UGC NET के लिए अप्लाई कर सकते हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर रजनीश त्रिपाठी कहते हैं कि देश की कुछ ही यूनिवर्सिटीज में अभी 4 साल के ग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध हैं। इन्हें इंटीग्रेटेड बैचलर कोर्स कहा जाता है। हालांकि अभी ज्यादातर स्टूडेंट्स 3 साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम लेते हैं।
तीन कैटेगरी में एलिजिबल होंगे NET पास करने वाले कैंडिडेट
इस साल से पहले तक UGC NET का एग्जाम क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट दो चीजों के लिए एलिजिबल होते थे- JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर। उन्हें एक NET स्कोर मिलता था, इसके आधार पर कुछ यूनिवर्सिटीज पीएचडी के लिए इन कैंडिडेट्स को एलिजिबल मानती थीं। ज्यादातर यूनिवर्सिटीज पीएचडी में एडमिशन के लिए अलग से एंट्रेंस एग्जाम करवाती थीं।
28 मार्च 2024 को UGC ने अपने नोटिफिकेशन में भी कहा कि देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में पीएचडी करने के लिए कैंडिडेट्स को कई एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते हैं। ऐसे में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पीएचडी के लिए एक नेशनल एंट्रेंस एग्जाम लागू करने का निर्णय लिया गया है।
ग्रेजुएट्स को पीएचडी, JRF का मौका देने के क्या फायदे-नुकसान हैं?
रिसर्च स्कॉलर रजनीश त्रिपाठी कहते हैं कि ग्रेजुएट्स को UGC NET के जरिए मौका देने से दो फायदे होंगे। 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स जॉइन करने वाले छात्रों को आखिरी साल में शोध से जुड़ा पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है, ऐसे में वह कोर्स में दाखिला लेकर सीधे JRF या पीएचडी के लिए टारगेट कर सकते हैं। उनका पोस्ट ग्रेजुएशन में लगने वाला समय बचेगा। साथ ही वह ग्रेजुएशन के साथ ही यह भी तय कर सकेंगे कि उन्हें किस सब्जेक्ट में पीएचडी के तहत रिसर्च करनी है।
हालांकि दिल्ली यूनिवर्सिटी में हिंदी विभाग के प्रोफेसर अपूर्वानंद UGC के ग्रेजुएट्स को मौका देने के इस निर्णय से सहमत नहीं हैं। वह इसमें 2 समस्याएं बताते हैं-
- 4 साल के इंटीग्रेटेड बैचलर कोर्स और UGC के NET के एग्जाम के पैटर्न में बहुत अंतर है। स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन से ही पीएचडी का टारगेट बना लेने के चलते पाठ्यक्रम पर ध्यान नहीं देते।
- 4 साल के बैचलर कोर्स का करिकुलम इस तरह डिजाइन किया गया है कि उसमें कैंडिडेट को रिसर्च के सब्जेक्ट्स के लिए कम समय मिलता है। बाद में यही स्टूडेंट्स पीएचडी के लिए जाते हैं, जबकि पीएचडी में विषय की गहराई से समझ की जरूरत होती है।
UGC NET के रिजल्ट में एलिजिबिलिटी की 3 कैटेगरीज के क्या फायदे-नुकसान हैं?
रिसर्च स्कॉलर रजनीश त्रिपाठी बताते हैं कि पुरानी व्यवस्था के तहत कई योग्य स्टूडेंट्स को पीएचडी करने का मौका नहीं मिलता था। अक्सर वही कैंडिडेट्स पीएचडी प्रोग्राम में सिलेक्ट किए जाते थे, जिन्हें रिसर्च फेलोशिप मिली होती थी। कुछ यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स को अलग से एंट्रेंस एग्जाम देना होता था। यह प्रक्रिया एक हद तक पारदर्शी भी नहीं थी। यूनिवर्सिटीज की अपनी स्वायत्तता थी।
ऐसे में लंबे समय से मांग की जा रही थी कि पीएचडी में एडमिशन के लिए नेशनल लेवल पर एक टेस्ट करवाया जाए। अब सभी यूनिवर्सिटीज में NET के स्कोर को मान्यता मिलने से लेवल-प्लेइंग फील्ड मिलेगी। कैंडिडेट्स को अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के एग्जाम नहीं देने होंगे। इससे समय की बचत होगी। साथ ही योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।
वहीं प्रोफेसर अपूर्वानंद NET के स्कोर के तहत पीएचडी में एडमिशन दिए जाने के निर्णय के खिलाफ हैं। वह 4 मुख्य बातें कहते हैं-
- अमेरिका जैसे देशों में भी पीएचडी में एडमिशन के लिए कोई कॉमन टेस्ट नहीं होता है। इस निर्णय ने यूनिवर्सिटीज की स्वायत्तता को खत्म कर दिया गया है।
- NTA अब UGC NET के एग्जाम में सिर्फ ऑब्जेक्टिव सवाल पूछ रहा है, जबकि इससे पहले यूनिवर्सिटीज पीएचडी के एंट्रेंस एग्जाम में सब्जेक्टिव सवालों के जरिए कैंडिडेट की एनालिटिकल स्किल और लिखने की क्षमता देखती थीं। इस एग्जाम को पास करने से कैंडिडेट काबिल रिसर्चर नहीं बनेंगे।
- UGC ने स्टूडेंट्स के लिए एक भ्रम की स्थिति पैदा की है। अब स्टूडेंट्स को पीएचडी करना आसान लग रहा है, जबकि इस तरह की पीएचडी बस एक हायर डिग्री से ज्यादा कुछ नहीं है। इस व्यवस्था से पीएचडी करने वाले कैंडिडेट के लिए अच्छे अकादमिक अवसर नहीं होंगे।
- कैटेगरीज में एलिजिबिलिटी तय करने से JRF वाले कैंडिडेट को नुकसान हो सकता है, क्योंकि उनका सिलेक्शन पूरी तरह यूनिवर्सिटी के द्वारा लिए गए इंटरव्यू पर बेस्ड होगा, वहीं उन स्टूडेंट्स को फायदा मिल सकता है, जिनकी मेरिट में NET के मार्क्स को 70% का वेटेज दिया जाएगा।
***Slide-3
NTA ने जारी किया UGC NET का शेड्यूल
- ऑनलाइन एप्लिकेशन: 19 नवंबर से 10 दिसंबर 2024
- एग्जाम फीस देने की आखिरी तारीख: 11 दिसंबर 2024
- एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन की तारीख: 12 से 13 दिसंबर 2024
- एग्जाम की तारीख: 19 जनवरी 2025
एग्जाम का सेंटर और एडमिट कार्ड रिलीज डेट आगे घोषित की जाएगी।
***
एग्जाम से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…
JEE मेंस की लास्ट डेट में कोई बदलाव नहीं: NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन; करेक्शन और एग्जाम सेंटर से जुड़े सभी सवालों के जवाब
NTA ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट JEE मेंस 2025 जनवरी सेशन-1 की लास्ट डेट को लेकर नोटिस जारी किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह बात साफ कर दी है कि अप्लाई करने की लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। पूरी खबर पढ़िए…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||