आजमगढ़: पेड़ पौधों के शौकीन लोग घर में ही कम जगह में गार्डनिंग कर विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाते हैं. पौधों की सही ग्रोथ के लिए उन्हें समय-समय पर खाद देने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आप भी बागवानी करने का शौक रखते हैं तो घर पर ही अपने पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते हैं. इसके लिए मार्केट से किसी भी प्रकार का सामान खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर में ही सब्जियों के कचरे और फलों के छिलके आदि से ही ऑर्गेनिक खाद तैयार किया जा सकती है.
डस्टबिन वेस्ट का करें इस्तेमाल
डस्टबिन में फेंकी जाने वाली खराब सब्जियों और फलों आदि के छिलकों के इस्तेमाल से गार्डन में लगे पौधों के लिए ऑर्गेनिक खाद आसानी से तैयार की जा सकती है. यह खाद पौधों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. इस तरह के जैविक खाद का निर्माण करने के लिए घर में ही आसानी से उपलब्ध होने वाली चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसमें किसी भी प्रकार की लागत नहीं लगानी पड़ेगी.
इस तरह बनाएं ऑर्गेनिक खाद
सब्जियों और छिलकों से बनने वाली खाद बनाने के लिए आपको एक बड़े बर्तन या ढक्कन वाली बाल्टी, सब्जी के छिलकों का कचरा और अन्य खाद्य पदार्थ जैसे बचे हुए अनाज, इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती, सूखे पत्ते, मिट्टी और पानी आदि चीजों की आवश्यकता पड़ेगी. बाल्टी में सब्जियों के कचरे, सूखे पत्ते और मिट्टी को बारी-बारी से बाल्टी में डालकर परतों में मिलाना है. परत को थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गीला करें. कचरे और सूखे पदार्थ का अनुपात 3:1 होना चाहिए. सही तरीके से मिश्रण के बाद कुछ ही समय में जैविक खाद बनकर तैयार हो जाती है.
इन चीजों का ना करें इस्तेमाल
सब्जी और फलों के छिलकों से जैविक उर्वरक बनाते समय कुछ चीजों का उपयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि यह सभी पदार्थ पौधों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं. डस्टबिन में पड़े कुछ किचन वेस्ट जैविक खाद के लिए हानिकारक हो सकते हैं जैसे पशु उत्पाद, डेयरी उत्पाद, तेल, पशु मल, मछली, आदि. घर में डस्टबिन बेस्ट से जैविक खाद बनाते समय उपरोक्त सामग्रियों का इस्तेमाल करने से गमले में लगे पौधों को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में खाद बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 09:30 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||