Image Slider

प्रयागराज: ठंड ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. बात की जाए प्रयागराज और आसपास के जिलों की तो सुबह के समय ठंड रहती है और दोपहर बाद तक कोहरा छाया रहता है. इसके अलावा रात में गलन हो गई है. मोटे तौर पर कहें तो सुबह शाम और रात में यहां अच्छी ठंड पड़ने लगी है. दिन में धूप निकलने के बाद ठंड में कमी आती है पर शाम होते-होते वातावरण में फिर सर्दी बढ़ जाती है. अब प्रयागराज की सुबह अधिक ठंडी होने लगी हैं क्योंकि तापमान लुढ़कर अभी तक नवंबर के सबसे न्यूनतम बिंदु पर आ गया है.

सावधान रहने वाला सीजन
स्वास्थ्य को लेकर अवेयर लोगों ने भी बढ़ती ठंढ से अपने सुबह के टहलने के समय में बदलाव कर दिया है. साथ ही इनकी संख्या में कमी भी देखने को मिल रही है. लोकल 18 से बात करते हुए आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि उन लोगों ने सुबह की सैर का समय देर का कर दिया है और कई साथियों ने आना बंद भी कर दिया है. दरअसल ये समय सावधान रहते हुए ठंड के कपड़े ठीक से पहनने और हेल्थ का ध्यान रखने का है. आती हुई और जाती हुई ठंड ज्यादा नुकसान पहुंचाती है.

मौसम ने बदला मिजाज
प्रयागराज का मौसम फिर से करवट लेने लगा है. दिन में चिलचिलाती धूप के साथ अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. बात की जाए सुबह की मौसम की तो सुबह में चारों ओर धुंध के साथ ही कोहरा देखने को मिल सकता है साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. पहली बार सुबह का पारा गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.

पॉल्यूशन की मार
सर्दी के कारण कोहरा है लेकिन पॉल्यूशन भी एक बड़ी वजह है जिसके कारण वातावरण में धुंध सी छायी रहती है. बच्चों और बुजुर्गों को मास्क पहनने की सलाह दी जाती है और तापमान में हो रहे इस बदलाव को ठीक से हैंडल करना भी जरूरी है. दोपहर में गर्मी होते ही ऊनी कपड़े एकदम से हटाकर न रख दें और न ही बच्चे धूप से आने के बाद पंखा चलाने या ठंडा पानी पीने जैसी गलती करें.

FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 09:08 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||