-ग्रैप के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें अधिकारी, बढ़ाएं मॉनिटरिंग: नगर आयुक्त
-नगर निगम सीमा अंतर्गत 152 किलोमीटर निर्धारित रूट पर लगातार चल रहे वॉटर स्प्रिंकलर
-खुले में निर्माण सामग्री बेचने वालों पर निगम ने कसा शिकंजा
-नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा
गाजियाबाद। बढ़ते वायु प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए नगर निगम की टीम ग्रैप की पाबंदियों के तहत शहर में स्मॉग गन व अन्य साधनों से पानी का छिड़काव करा रही है। वहीं लोगों से भी वायु प्रदूषण पर नियंत्रण में सहयोग देने की अपील की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग और जलकल विभाग के साथ-साथ उद्यान विभाग भी वायु गुणवत्ता सुधार के प्रयास में लगा हुआ है। मैन्युअल सफाई के साथ-साथ मैकेनाइज्ड सफाई को भी प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। जिसमें आठ रोड स्वीपिंग के द्वारा रोड को धूल मुक्त करने के साथ पानी के छिड़काव में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसमें मुख्य मार्गों पर लगभग 30 वॉटर स्प्रिंकलर के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। पांच एंटी स्मोक गन निरंतर मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव हो रहा है।
जिसकी मॉनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से की जा रही है। ग्रैप के नियमों का कड़ाई से पालन हो जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा सभी विभागों से निरंतर समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा निर्माण विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को भी कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण बढ़ाने की गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अविलंब कार्यवाही की जाए। मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया ग्रैप की चौथी स्टेज में वायु गुणवत्ता सुधार के क्रम में निर्माण कार्यों को रोक दिया गया है। खुले में निर्माण सामग्री मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम के पांचों जोन में कार्रवाई करते हुए लगभग 94000 का जुर्माना भी वसूला गया। निर्माणाधीन कार्यों पर लगातार पानी का छिड़काव जरूरी है ताकि धूल पैदा न हो। खुले में कूड़े में आग लगाने पर प्रतिबंध है। डस्ट या निर्माण सामग्री वाले वाहन चालक निर्माण सामग्री को ढक कर आवागमन करें। उन्होंने कहा कि सांस लेने के लिए शुद्ध हवा हमारी सबकी पहली जरूरत है।
सभी नागरिकों का दायित्व बनता है वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने में शासन-प्रशासन के साथ सक्रिय रूप भागीदारी निभाएं। वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य अपर नगर आयुक्त ने बताया कि बढ़ते वायु पॉल्यूशन को रोकने के लिए नगर निगम के सभी विभाग निरंतर लगे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी कूड़ा जलाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए तहरीर संबंधित थाने में दी गई है। इसके अलावा आठ दोषी व्यक्तियों पर जुर्माना भी लगाया गया। जिसमें लगभग 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वायु प्रदूषण बढ़ाने वाली भ_ियों को भी बंद कराया जा रहा है। लगभग 21 से अधिक तंदूर को बंद कराया गया है। संचालन करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 6 महीने में 3 लाख 5000 का जुर्माना वसूला गया।
नगर आयुक्त द्वारा उद्यान विभाग की गतिविधियों को भी रफ्तार देने के लिए उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज कुमार सिंह को निर्देश दिए हैं। जिसके क्रम में पांच हाई प्रेशर मशीनों के माध्यम से ग्रीन बेल्ट सेंट्रल वर्ज पर लगे हुए पेड़ पौधों की धुलाई का कार्य भी किया जा रहा है। इसी क्रम में जलकल विभाग द्वारा सड़कों की धुलाई का कार्य भी कराया जा रहा है। मुख्य चौराहा पर लगी हुई मूर्तियों को भी साफ करते हुए पानी से धुलाई का कार्य कराया जा रहा है। नगर निगम सीमा अंतर्गत मुख्य मार्गों का रूट निर्धारित करते हुए प्रतिदिन 152 किलोमीटर वॉटर स्प्रिंकलर का कार्य कर रहा है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||