Image Slider

-डीएम-डीसीपी ने लिया जायजा, पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा में किया रवाना
-चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी,4,61,664 मतदाता आज करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
-हर हाल में पूरे करें अपने दायित्व, स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी: इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर कल यानि कि बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। मंगलवार को मतदान के चलते कमला नेहरूनगर स्थित मैदान से पोलिंग पार्टियां पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना की गई। कमला नेहरू नगर स्थित मैदान में विभिन्न पंडालों से मतदान केंद्र और मतदेय स्थलों के क्रम के अनुसार पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। पुलिस-फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। विधानसभा उपचुनाव के लिए क्षेत्र को 4 जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने डीसीपी सिटी राजेश कुमार, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों के साथ कमला नेहरू नगर स्थित मैदान में पहुंचकर पोलिंग पार्टियां रवानगी स्थल का जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोपहर बाद करीब 4 बजे तक सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई। सुबह 8 बजे से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होना शुरू हो गई थी। जो दोपहर बाद करीब 4 बजे तक सभी पार्टियां रवाना हो गई। विधानसभा क्षेत्र में आज यानि कि 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 119 मतदान केंद्र और 506 बूथ बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से वोटरों तक मतदान पर्ची पहुंचाने का काम भी पूरा कर लिया गया हैं। गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र को चुनाव के लिए 4 जोन व 22 सेक्टर में बांटा गया है। एक बूथ पर चार मतदान कार्मिक तैनात रहेंगे।

ऐसे में जिले में चुनाव संपन्न कराने के लिए करीब 2032 मतदान कार्मिक तैनात किए गए हैं। इनके  साथ ही 10 प्रतिशत मतदान कार्मिक रिजर्व में रहेंगे। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कमला नेहरू नगर स्थित मैदान से होने वाली पोलिंग पार्टियां रवानगी स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में सभी पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई। मौसम अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए नियमानुसार आमजन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया।

चुनाव मैदान में 14 दिग्गज प्रत्याशी,4,61,664 मतदाता करेंगे आज फैसला
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर आज 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। विधानसभा उपचुनाव में 14 दिग्गज प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज 4,61,664 मतदाता करेंगे। हालांकि जिला प्रशासन के लिए इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने की सबसे बड़ी चुनौती दिख रही हैं। ऐसे में मतदान के दिन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवकाश भी घोषित किया गया हैं। मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक ले जाने और लाने के लिए छोटे-बड़े 110 वाहन लगाए गए थे।

कमला नेहरू नगर स्थित मैदान से पोलिंग पार्टियों की मंगलवार को रवानगी हुई। मैदान में बड़ी संख्या में मतदान कार्मिकों के पहुंचने के चलते वहां पीने का स्वच्छ पानी, मोबाइल टॉयलेट और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौजूद रही। प्रत्येक मतदान टीम को हेल्थ किट भी दी जाएगी। इसके अलावा चुनाव सामग्री और ईवीएम मशीन रवानगी स्थल पर आंवटित कर मतदान कार्मिकों को रवाना किया गया। महिला मतदान कार्मिकों के साथ पुरुष मतदान कर्मी ईवीएम व किट लेकर रवाना हुए। मतदान कार्मिकों को पुलिस की सुरक्षा में मतदान केंद्रों तक रवाना किया गया। रैंप बनाने के साथ ही बांस-बल्ली से बैरिकेटिंग की गई हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए पानी समेत अन्य व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है। ताकि मतदान के दिन बुधवार को कोई समस्या न हो।

डीसीपी सिटी ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शहर विधानसभा सीट आज यानी बुधवार को होने वाले मतदान की सुरक्षा व्यवस्था को लेंकर डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने भी खाका तैयार कर लिया है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने मंगलवार को एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी, एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव सहित पुलिस के अधिकारियों के साथ कमला नेहरू मैदान में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया उपचुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। आज होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स, पीएसी व पुलिसकर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं।

मतदान केंद्रों को वोटिंग के लिए तैयार कर लिया गया हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। सभी बूथों पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिय गया है, ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्कंटित रूप से संपन्न हो सके। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के अलावा, मतदाता पहचान की सख्त जांच की जाएगी और वीवीपैट मशीनों का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||