Image Slider

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीबीएसई बोर्ड की फरवरी में होने वाली दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं से पहले दिल्ली के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व एनडीएमसी स्कूलों में कॉमन प्री बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होगी। शिक्षा निदेशालय ने इन केंद्रीयकृत परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। स्कूलों में दसवीं व बारहवीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 12 दिसंबर से शुरु होंगी। जहां दसवीं की परीक्षाएं 27 दिसंबर तो बारहवीं की परीक्षाएं 31 दिसंबर को समाप्त होंगी। बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न पर आधारित इन परीक्षाओं से छात्रों को अपनी गलतियों को समझने और सुधारने का अवसर मिलेगा।

परीक्षाएं सुबह व शाम की पालियों में होंगी। सुबह की पाली में परीक्षा 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। जबकि शाम की पाली वाले स्कूलों में परीक्षा का आयोजन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा। प्रत्येक स्कूल में परीक्षा शुरु होने से 15 मिनट पहले बच्चों को पढ़ने के लिए प्रश्न पत्र दिया जाएगा। दसवीं का पहला पेपर संस्कृत, पंजाबी व उर्दू का होगा और बारहवीं का पहला पेपर गणित का होगा। जिन विषयों के लिए परीक्षा तिथियां जारी नहीं की गई हैं उन विषयों की परीक्षा स्कूल अपने स्तर पर कराएंगे। शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा तिथियों के साथ ही स्कूलों को दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। निदेशालय ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे एक परीक्षा कक्ष में 24 से अधिक छात्रों के बैठने की व्यवस्था न करें।

चार कार्य दिवसों में होगा मूल्यांकन का काम

मूल्यांकन चार कार्य दिवसों में किया जाएगा। मूल्यांकन के बाद विषय शिक्षक बच्चों से प्रश्न पत्र को लेकर चर्चा करेंगे। स्कूलों को कहा गया है कि चर्चा के दौरान बच्चों द्वारा की गई गलतियों को सही एवं आदर्श उत्तरों के साथ उन्हें बताएं। अधिकतर बच्चों द्वारा की जाने वाली गलतियों को संबंधित विषय के अध्यापक पूरी कक्षा को विस्तार से समझाएं, जिससे कि बच्चे बोर्ड परीक्षा में उन गलतियों को न दोहराएं।

बेहतर तैयारियों में मिलेगी मदद

बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए स्कूलों में कॉमन प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके लिए प्रश्न पत्र निदेशालय की ओर से तैयार करके स्कूलों को भिजवाएं जाते हैं। यह प्रश्न पत्र सीबीएसई परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही तैयार होते हैं जिससे कि छात्रों की तैयारी बोर्ड परीक्षाओं के समान ही हो सके। निजी स्कूल भी अपने स्तर पर प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करते हैं।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||