Image Slider

सीएम आतिशी की पीसी
– फोटो : एएनआई

विस्तार


दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम आतिशी ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। सीएम आतिशी ने कहा कि आज मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहती हूं कि आखिर बीते 6 से 7 सालों में पराली जलने की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं। क्या केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई एक कदम उठाया।

सीएम आतिशी ने कहा कि यदि पंजाब सरकार 80 फीसदी पराली जलाने के मामलों को कम कर सकती है तो फिर क्यों अन्य राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। उत्तर भारत में कोई प्रदूषण का स्तर बढ़ चुका है। ये स्टेट ऑफ इमरजेंसी है। पराली जलाने की सबसे ज्यादा घटनाएं मध्य प्रदेश में हुई हैं।

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण की जिम्मेदार केंद्र सरकार है। पंजाब सरकार ने पराली जलाने की घटनाओं को कम करके दिखाया है, तो बाकी राज्य की सरकार क्यों नहीं कर सकती है। केंद्र सरकार पराली को लेकर राजनीति कर रही है। मेरी उनसे अपील है कि मिलकर इस समस्या से निपटा जाए। पराली को लेकर भाजपा राजनीति बंद करे।

आगे कहा कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पंजाब ने पराली जलाने की घटनाओं को काम करके दिखाया है। ऐसे में अन्य राज्य जो कि भाजपा शासित है, वहां पर पराली जलाने की घटनाओं को क्यों काम नहीं किया जा रहा है। समाधान करना भाजपा की जिम्मेदारी है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||