नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने का इंतजार हर एक क्रिकेट फैन को है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगा. मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को 3-2 से जीतेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारतीय टीम को यह सीरीज जीतना है तो विराट कोहली को चलना जरूरी है.
ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलता विराट कोहली पर निर्भर करती है. अगर भारत को लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज जीतनी है तो उनको सबसे ज्यादा रन बनाने होंगे. क्लार्क ने ऋषभ पंत को भारत के लिए और स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया.
Michael Clarke – “If India are to win this series it has to be Virat Kohli leading runs scorer with Rishabh Pant will be just behind” pic.twitter.com/PNPnsLX6Rh
— Pallavi (@Pallavi_paul21) November 16, 2024
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||