———–
गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में गुरुवार की सुबह मेवाड़ कॉलेज के सामने स्थित गर्ग गिफ्ट गैलरी में आग लग गई। आग बेसमेंट में लगी थी, जिसके कारण धुआं बाहर नहीं निकल पा रहा था और आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि सूचना मिलने पर वैशाली फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और उन्होंने आसपास की दुकानों को खाली कराया।
दमकल कर्मियों ने तत्परता से काम करते हुए दो फायर टेंडरों की मदद से आग पर काबू पा लिया और उसे अन्य दुकानों में फैलने से रोक दिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन धुआं अधिक होने के कारण फायर सर्विस यूनिट को सांस लेने में परेशानी हुई। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग काफी विकराल थी और अन्य दुकानों तक पहुंच जाती तो करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता था।
फायर सर्विस की अदम्य साहस और तत्परता के कारण आग को समय रहते बुझा लिया गया। घटना स्थल पर जमा हुए लोगों ने फायर सर्विस की सराहना की।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।