———–

कार्तिक पूर्णिमा का महत्व हिन्दू धर्म में बहुत अधिक है। इस पावन तिथि पर गंगा स्नान और गढ़ मुक्तेश्वर मेले का विशेष महत्व है। हजारों श्रद्धालु इस दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करके पुण्य प्राप्त करते हैं और मेले का आनंद लेते हैं।  

गाजियाबाद रीजन के कौशांबी, बुलंदशहर, हापुड़, खुर्जा बस अड्डों पर 12 नवंबर से 16 नवंबर तक हर आधे घंटे में बसें मिलेंगी, ताकि श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए सुविधा हो। इस दौरान रोडवेज कुल 250 बसों के फेरे बढ़ाएगा।  

गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि मुख्य स्नान 14 और 15 नवंबर को है। इससे पहले श्रद्धालु गढ़ और अनूपशहर के लिए जाते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए 12 नवंबर से बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे।   इ

नमें लोनी-15, साहिबाबाद-15, कौशांबी-30, गाजियाबाद-40, बुलंदशहर-40, हापुड़-45 की बसें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बुलंदशहर बस अड्डा से स्याना-अनूपशहर-गढ़, कौशांबी बस अड्डा से मुरादनगर-मोदीनगर-हापुड़-गढ़, गाजियाबाद और मोहननगर बस अड्डा से गढ़, हापुड़ और खुर्जा बस अड्डा से अनूपशहर-गढ़ के लिए यात्रियों को बसें मिलेंगी।  

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।