नंदग्राम क्षेत्र में एक शातिर ने पुलिसकर्मी बनकर कारोबारी तरुण सिंघल को कॉल कर दो एसी मंगवाए और बिना रुपये दिए फरार हो गया। कॉलर ने खुद को विजयनगर थानाध्यक्ष बताया और राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रैंड सोसायटी में एसी डिलीवर करने की बात कही। साथ ही 67 हजार रुपये घर से लेने का दावा किया। जब तरुण सिंघल के ऑटो चालक मंसूर सिद्दकी ने एसी सोसायटी में पहुंचाए और रकम लेने गया, तो वहां कोई नहीं मिला। कॉलर का नंबर बंद मिला और एसी गायब थे। तरुण सिंघल ने नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने मामले की जांच का आश्वासन दिया और शातिर को ट्रेस करने का प्रयास जारी है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।