Image Slider

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: अनुज कुमार

Updated Sat, 09 Nov 2024 04:11 PM IST

दिल्ली में बस मार्शलों की नियुक्ति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 10 हजार बस मार्शलों को फरवरी तक रोजगार दिया जा रहा है और इसी बीच उन्हें रेगुलर करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा। 


Delhi CM Atishi said return of 10 thousand bus marshals approved

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी
– फोटो : X/AAP



विस्तार


दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में बस मार्शलों की तैनाती पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बस मार्शलों की तैनात से लेकर रेगुलेर करने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं बस मार्शलों को आश्वस्त करती हूं कि आने वाले कुछ दिनों में ही बस मार्शलों की स्थायी नियुक्ति का प्रस्ताव एलजी के पास भेजेंगे। जब तक इन्हें स्थायी नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक फरवरी के महीने तक बस मार्शलों को प्रदूषण के खिलाफ मुहीम में जोड़ा जा रहा है। सोमवार से बस मार्शलों का कॉल आउट नोटिस जारी किया जायेगा।

आगे कहा कि मंगलवार से ये अपना रेजिस्ट्रेशन डीएम ऑफिस में कर सकते हैं। 2018 में केजरीवाल की सरकार ने डीटीसी बसों में मार्शलों की नियुक्ति की ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ ना हो और बच्चे और बुजुर्ग भी सुरक्षित सफर कर सकें। लेकिन भाजपा ने अप्रैल 2023 में षड्यंत्र करके 10 हजार बस मार्शलों की तनख्वाह रोक ली और फिर अक्टूबर 2023 में उन्हें नौकरी से निकाल दिया।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||