- Hindi News
- Career
- Recruitment Of Assistant Teacher In Uttarakhand; Age Limit 42 Years, Salary Up To 1 Lakh 12 Thousand
- कॉपी लिंक
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट टीचर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख 23 नवंबर तय की गई है।
वैकेंसी डिटेल्स :
- सहायक अध्यापक प्राइमरी : 15 पद
- एलटी कंप्यूटर शिक्षा : 17 पद
- कुल पदों की संख्या : 27
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
असिस्टेंट टीचर :
- संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दो साल का प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में डिप्लोमा, डीएलएड, बीटीसी या
- 12वीं और 4 साल की बीएलएड डिग्री।
- केंद्र सरकार द्वारा आयोजित असिस्टेंट टीचर प्राइमरी के लिए यूटीईटी – 01 या सीटीईटी – 01 परीक्षा पास होना जरूरी।
असिस्टेंट टीचर एलटी :
- कंप्यूटर साइंस के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या बीसीए
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलटी डिप्लोमा या विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री या
- कंप्यूटर साइंस में बीई, बीटेक की डिग्री।
- केंद्र सरकार द्वारा आयोजित असिस्टेंट टीचर एलटी के लिए यूटीईटी – 01 या सीटीईटी – 01 परीक्षा पास होना जरूरी।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 तक 21 से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस :
मेरिट बेसिस पर
सैलरी :
- असिस्टेंट टीचर प्राइमरी : 35,400 – 1, 12, 400 रुपए प्रतिमाह
- असिस्टेंट टीचर, एलटी : 44,900 – 1, 12, 400 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर पदनाम-प्रारूपकार/टेक्नीशियन ग्रेड-2(विद्युत/यांत्रिक)/नलकूप मिस्त्री व अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें।
- अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फीस भरकर फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव के 1000 पदों पर निकली भर्ती; ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट
आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशन) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
हरियाणा में लेक्चरर के 237 पदों पर निकली भर्ती; आज से शुरू आवेदन, एज लिमिट 42 साल
हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने लेक्चरर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||