———–

ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में गाजियाबाद की सबा हैदर ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनाव लड़ते हुए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार पैटी गुस्टिन को साढ़े आठ हजार वोट से हराकर जीत हासिल की। पिछली बार के चुनाव में वह एक हजार वोट से हार गई थीं, लेकिन इस बार उनकी जीत से परिवार में जश्न का माहौल है।   सबा हैदर, जो गाजियाबाद के चित्रगुप्त विहार की रहने वाली हैं, पिछले डेढ़ दशक से अमेरिका में योग को बढ़ावा दे रही हैं। वह हजारों लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन योग प्रशिक्षण देती हैं और स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और नशा विरोधी जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं। उन्होंने होली चाइल्ड से प्रारंभिक शिक्षा ली और रामचमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज से बीएससी में टॉप किया। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमएससी और वाइल्ड लाइफ शिक्षा में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं।   सबा का विवाह 2005 में अली काजमी से हुआ, जो बैंक ऑफ अमेरिका में एक बड़े पद पर हैं। 2007 में वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गईं। उनके दो बच्चे हैं, बेटा अजीम काजमी और बेटी आयजा काजमी। उनकी उपलब्धियों और सामाजिक कार्यों को देखते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन्हें 2022 के ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में उम्मीदवार बनाया था, जिसमें वह करीब एक हजार वोट से हार गई थीं। हार के बावजूद उन्होंने अपना अभियान जारी रखा और इस बार जीत हासिल की।   ———- 🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।