-आबकारी विभाग के रात्रि अभियान से खुलेगी बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वालों की पोल
-रेस्टोरेंट एवं आबकारी विभाग की छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया से वसूली करने का प्रयास
-आबकारी विभाग की टीम ने वसूली गैंग के खिलाफ खोला मोर्चा
उदय भूमि
गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अपनी लगाम कसते हुए आबकारी विभाग ने बिना लाइसेंस के शराब पार्टी करने वाले बार, रेस्टोरेंट एवं होटल पर निगरानी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। साथ ही इस बीच शराब पर ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जा रही है। शराब पर अंकित मूल्यों से एक रुपये की भी अधिक वसूल करने पर विक्रेता को जेल हो सकती है। साथ ही आबकारी विभाग की टीमें रात होते ही लाइसेंसी शराब की दुकानों के साथ बार, होटल व रेस्टोरेंट पर भी छापेमारी कर रही है। पिछले कुछ दिन से लगातार कौशांबी के एंजेल मॉल में चल रहे बार एवं रेस्टोरेंट की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में युवा धुंए का छल्ला उड़ाते नजर आ रहे है। रेस्टोरेंट हो या फिर बार व होटल इन सब में आबकारी विभाग लाइसेंस देने से पहले इस बात की पुष्टि करता है कि ऑकेजनल बार लाइसेंस में हुक्का पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा और अगर जांच में हुक्के का सेवन करते हुए पाया गया तो लाइसेंस निरस्त करने के साथ कार्रवाई भी होगी। आज की युवा पीढ़ी का फैशन और क्रेज बनता जा रहा हुक्का बार उनकी जिंदगी बर्बाद करने का काम कर रहा है। बंद अंधेरे कमरे में डीजे की तेज धुनों पर हुक्का गुडग़ुड़ाते हुए युवा दरअसल मजा लेने के चक्कर में गंभीर बीमारियों को अपने शरीर में जगह दे रहे हैं।
वहीं इस बीच कुछ लोग आबकारी विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है। यह लोग ऐसे है, जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल बखूबी कर रहे है। अपने धंधे को चमकाने के लिए उन पुरानी वीडियो को ढूंढ कर निकालते है, जिसमें यह साबित हो सकें कि बार व रेस्टोरेंट में हुक्का के साथ लिकर की भी सुविधा दी जा रही है। जब आबकारी विभाग की टीम इसकी जांच करती है तो वीडियो पुराना निकलता है और शिकायतकर्ता भी गायब हो जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एंजेल मॉल में खुल बार का दिखाने का प्रयास किया गया। उक्त वीडियो में हुक्का बार के अलावा कुछ दिखाई नहीं दिया। जब आबकारी विभाग की टीम ने वीडियो संबंधित बार संचालक से इसकी पुष्टि की तो पता चला कि एक व्यक्ति उनके बार में आता है और वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता है। जिसकी एवज में संचालक से अवैध रुप से हजारों रुपये की मांग की गई। जब संचालक ने रुपये देने से मना किया तो पुरानी वीडियो के साथ कांट छांट कर नई वीडियो के साथ जोड़ कर बार को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन अब आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अपनी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। आबकारी विभाग की टीमें सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के साथ बार, रेस्टोरेंट और होटल पर प्रतिदिन छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही बिना लाइसेंस के शराब परोसने वाले होटल, रेस्टोरेंट, बार एवं ढाबों की निगरानी के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा कौशांबी स्थित एंजेल मॉल में चल रहे बार एवं रेस्टोरेंट की चेकिंग की गई। संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए है कि बिना लाइसेंस के शराब पार्टी का आयोजन और बाहरी शराब मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बार लाइसेंस लेते समय ध्यान रहें कि विभाग सिर्फ लिकर का लाइसेंस दे रहा है न कि हुक्के का, इसलिए लाइसेंस लेने के बाद भी बार, होटल, रेस्टोरेंट हो या फिर ढाबा हुक्के का संचालन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिन से लगातार एंजेल मॉल में चल रहे बार एवं रेस्टोरेंट की वीडियो डाली जा रही है।
उक्त वीडियो पुरानी है और जब इस मामले में शिकायतकर्ता को मौके पर आने के लिए बुलाया जाता है तो वह मौके पर नहीं आता है। साथ ही जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता बार संचालक से अवैध रुप से वसूली करने का प्रयास कर रहा था। जब उसने मना कर दिया तो पुरानी वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उक्त बार को बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की जा रही है। संचालकों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि बिना लाइसेंस के शराब पार्टी का आयोजन बिल्कुल न करें और अगर कोई व्यक्ति अवैध रुप से वसूली करता है तो इसकी शिकायत विभाग से कर सकते है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिले में अवैध शराब का कारोबार हो या फिर बिना लाइसेंस के शराब पार्टी का आयोजन यह सब अब नहीं चलेगा।
नियमानुसार सभी को कार्य करना होगा। वहीं आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब और ओवर रेटिंग रोकने के लिए टीम के साथ लगातार निरीक्षण और दबिश दी जा रही है। साथ ही दुकानों से शराब खरीद कर आने वाले ग्राहकों से भी विक्रेता के बारे में जानकारी ली जा रही है। जिससे ओवर रेटिंग के मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सकें। इन सबके बीच बिना लाइसेंस के शराब पार्टी का आयोजन करने वाले बार, रेस्टोरेंट और होटल व ढाबों पर लगातार रात्रि अभियान के तहत छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जो कि आगे भी लगातार जारी रहेगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||