गाजियाबाद में अदालती कामकाज ठप्प, जिला जज के खिलाफ वकीलों की हड़ताल जारी
———–
गाजियाबाद में जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। वकीलों ने कचहरी के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया, जिससे वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बार एसोसिएशन गाजियाबाद और जिला बार एसोसिएशन ने जिला जज अनिल कुमार को निलंबित करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
वकीलों ने अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है और जिला जज को निलंबित करने की मांग की है। वकीलों ने कोर्ट परिसर के गेटों पर ताला डाल दिया और न्यायिक कार्य से इनकार कर दिया। मोदीनगर, लोनी और सदर तहसील बार एसोसिएशन ने भी हड़ताल शुरू कर दी है और वकीलों ने कामकाज बंद कर दिया है। वकील जिला जज पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
मंगलवार को जिला जज कोर्ट में जमानत के मामले की सुनवाई के दौरान वकीलों और जिला जज अनिल कुमार के बीच नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया था। इस घटना के बाद से वकीलों में आक्रोश है। वकील किसी मामले में कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं और न्यायिक कार्य ठप हो गया है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि वकीलों की हड़ताल उनकी मांगों के पूरी होने तक जारी रहेगी। उन्होंने बार काउंसिल की समिति से जिला जज को तत्काल निलंबित करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।