Image Slider

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की आगामी नीलामी नवंबर में होगी. क्रिकेटरों की यह नीलामी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. इस बार नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे. इस कारण इसे आईपीएल मेगा ऑक्शन भी कहा जा रहा है. इस प्लेयर्स ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे भारत के स्टार खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया, ‘आईपीएल नीलामी रियाद में होगी. सभी यह फ्रेंचाइजी को इसकी जानकारी दे दी गई है. नीलामी की संभावित तारीख 24 और 25 नवंबर हैं.’ पिछले साल भी आईपीएल नीलामी भारत में नहीं हुई थी. 19 दिसंबर को दुबई में हुई नीलामी में 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी.

इस बार 46 खिलाड़ी रीटेन किए गए
आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 31 अक्टूबर को रीटेन लिस्ट जारी की थी. कुल 46 खिलाड़ी रीटेन किए गए है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने सबसे अधिक 6-6 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में बरकरार रखा है.

7 विकेट गंवाकर जूझ रहा था ऑस्ट्रेलिया, फिर आए पैट कमिंस और पाकिस्तान के सपनों पर किए कड़े प्रहार, जबड़े से छीन ली जीत

641.5 करोड़ दांव पर
इस साल नवंबर में होने वाली नीलामी के लिए 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 641.5 करोड़ रुपये बाकी हैं. इस राशि से 204 खिलाड़ियों (अधिकतम) पर बोली लगाई जा सकती है. इनमें 70 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. सभी 10 टीमें 46 खिलाड़ियों को रिटेन करने में कुल 558.5 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं.

पंत-केएल-अय्यर-अर्शदीप… 
इस बार नीलामी में जिन खिलाड़ियों पर सबसे अधिक नजर रहेगी, उनमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों पर 10 करोड़ से अधिक की बोली लगनी तय है. विदेशी खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क, जॉस बटलर, एडेन मार्करम, फाफ डू प्लेसी पर टीमें बड़ा दांव खेल सकती हैं. (इनपुट पीटीआई)

Tags: Indian premier league, IPL, IPL Auction

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||