लारेंस बिश्नोई और उसका भाई अनमोल बिश्नोई।
– फोटो : ani
विस्तार
विदेश में बैठे लाॅरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भारत प्रत्यर्पण की खबर से लाॅरेंस-गोल्डी बरार गिरोह में हड़कंप मच गया है। अनमोल व गोल्डी बरार लाॅरेंस बिश्नोई से निर्देश लेकर इस गिरोह को चला रहे हैं। हाल ही में भारत में हुए कुछ वारदातों की जांच में विदेशी कनेक्शन सामने आया है। इसमें यह स्पष्ट है कि वारदात को अंजाम देने का काम विदेश से किया जा रहा है।
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला हो या फिर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या या फिर सलमान के घर के बाहर गोलीबारी। इन मामलों में विदेश में बैठे अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े शूटर शामिल रहे हैं। अगर अनमोल पुलिस कस्टडी में आ जाता है गोल्डी बरार के लिए गिरोह चलाना आसान नहीं होगा।
एनआईए ने अपनी चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तुलना दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से किया है। लाॅरेंस व दाउद के पिता पुलिस में थे। उनके मुताबिक लाॅरेंस का नेटवर्क विदेश तक फैला हुआ है। सात सौ से अधिक शूटर गैंग से जुड़े हैं। जांच एजेंसियों के लिए सबसे अहम सवाल यह है कि जेल में बैठकर लाॅरेंस अपना गैंग कैसे चला रहा है।
यह भी हो सकता है कि लाॅरेंस के नाम से विदेश में बैठा उसका भाई अनमोल, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा या फिर कपिल सांगवान गैंग को संचालित कर रहा हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या में गिरफ्तार आरोपी गुरमेल ने पूछताछ में आरोपियों के अनमोल के साथ संपर्क होने की बात कही है। वहीं ग्रेटर कैलाश के जिम मालिक और फाइनेंसर की हत्या में रोहित गोदारा और हासिम बाबा का नाम सामने आया। सिद्धू मुसेवाला की हत्या में शामिल आरोपियों ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से संपर्क होने की बात कही है।
एनआईए की मोस्ट वांटेड की सूची में लॉरेंस का भाई
एनआईए ने लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल को मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल किया है। यही नहीं अनमोल की गिरफ्तारी के लिए दस लाख का इनाम घोषित किया है। मुंबई पुलिस अमेरिका में रह रहे अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है। उसे सर्वाधिक वांछित अपराधियों या मोस्ट वांटेड की सूची में भी डाल दिया गया है।
कौन है अनमोल बिश्नोई
पंजाब के फजिल्का का रहने वाला अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु गैंगस्टर लॉरेंस का भाई है। जांच में पता चला है कि वह कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका आता जाता है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसका नाम सामने आया है। 2023 में एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें बताया गया कि वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया है। पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया। अनमोल पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जोधपुर जेल में रह चुका है। उसे अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||