———–
गाजियाबाद के पत्रकारों में रोष व्याप्त है क्योंकि एक साथी पत्रकार इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद के द्वारा जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इमरान खान की तत्काल रिहाई की मांग की गई है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांग न मानी गई तो वे आंदोलन करेंगे। रविवार को हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संपादक इमरान खान को एक राजनेता के दबाव में षड़यंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया। इस घटना के बाद पत्रकारों में काफी आक्रोश है। पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद तथा अन्य पत्रकारों ने इसका पुरजोर विरोध किया है। उनका आरोप है कि पुलिस पत्रकारों को षड़यंत्र के तहत प्रताड़ित कर रही है और उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पत्रकारों के उत्पीड़न का सिलसिला तुरंत रोका जाए और गिरफ्तार पत्रकार को रिहा किया जाए। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने के दौरान एसोसिएशन के महामंत्री संजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, सचिव तौषीक कर्दम, उपाध्यक्ष आशित त्यागी, प्रचार मंत्री रिंकू और अन्य पत्रकार बन्धु मौजूद थे। घटना के बाद पत्रकार समाज में गहरा रोष व्याप्त है और वे अपने साथी की रिहाई के लिए संघर्षरत हैं। ———- 🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।