हर साल की तरह इस साल भी लाखों 12वीं पास युवाओं ने क्लैट 2025 के लिए आवेदन किया है. क्लैट 2025 परीक्षा डेट और एडमिट कार्ड से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर चेक कर सकते हैं. क्लैट 2025 एडमिट कार्ड (CLAT 2025 Admit Card) लॉ यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. इसके लिए भी इसी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है.
CLAT 2025 Admit Card: क्लैट एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि क्लैट 2025 एडमिट कार्ड नवंबर 2024 के तीसरे हफ्ते में रिलीज कर दिए जाएंगे. इसके लिए कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें. क्लैट 2025 हॉल टिकट जारी होने के बाद उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2025 पर क्लिक करके एप्लिकेशन नंबर व अन्य डिटेल्स के जरिए इसे डाउनलोड कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस परीक्षा में 1 गलती पर हो जाएंगे फेल, जानें कब आएगा सरकारी रिजल्ट
How to download CLAT Admit Card: क्लैट 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
क्लैट परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी. क्लैट 2025 एडमिट कार्ड (CLAT 2025 Hall Ticket) डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- क्लैट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा.
2- वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे CLAT एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें (लिंक एक्टिव होने के बाद).
3- वहां मांगे गए लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करें.
4- CLAT 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
5- उसमें दर्ज डिटेल्स चेक करके क्लैट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए क्लैट 2025 एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- ब्यूटी विद ब्रेन है बंगाल की बेटी, सिर्फ 23 साल की उम्र में बन गई सरकारी अफसर
Tags: Competitive exams, Entrance exams, National Law University
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 14:31 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||