Image Slider

CM योगी को 4 साल में 8 बार धमकियां मिल चुकी हैं। 2020 और 2024 में 3-3 बार धमकियां मिलीं।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक नंबर से मैसेज आया। इसमें लिखा था- अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे।

.

मुंबई पुलिस ने शनिवार शाम को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद यूपी पुलिस को सूचना दी। मुंबई पुलिस धमकी देने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वहीं, इस मसले पर दैनिक भास्कर ने यूपी पुलिस के एक सीनियर पुलिस अफसर से बात की। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को जो मैसेज मिला है उसे वैरिफाई किया जा रहा है।

मुंबई पुलिस इसका पता लगा रही है कि मैसेज कहां से और किसने भेजा था। यह किसी की शरारत है या फिर कुछ और। इससे पहले भी सीएम योगी को कई बार धमकी मिल चुकी है।

सीएम योगी की सुरक्षा में NSG के 25 कमांडो रहते हैं।

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। वे बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर निकले थे। तभी उन पर 6 गोलियां चलाई गईं। 2 गोली सिद्दीकी के पेट पर और एक सीने पर लगी। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली।

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी।

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी।

CM योगी को इससे पहले भी धमकी दी गईं हैं-

  • मार्च 2024: योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के सरकारी नंबर पर कॉल आई।
  • जनवरी 2024: आतंकी पन्नू ने वाइस मैसेज भेजकर अयोध्या में गिरफ्तार 3 आतंकियों को न छोड़ने पर योगी को जान से मारने की धमकी दी।
  • अप्रैल 2022: वॉट्सऐप पर धमकी दी कि योगी को बम से उड़ा देंगे। धमकी देने वाले सरफराज को साइबर सेल ने राजस्थान से गिरफ्तार किया।
  • अप्रैल 2021: डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज आया। CM के पास चार दिन हैं, मेरा जो करना है कर लो। 5वें दिन योगी को मार दूंगा।
  • दिसंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजकर योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
  • नवंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप पर योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज आया। नाबालिग लड़का आगरा से पकड़ा गया।
  • जुलाई 2020: डायल 112 पर योगी को जान से मारने की धमकी आई। इसमें कानपुर देहात का 12वीं में पढ़ने वाला लड़का पकड़ा गया।

हर वक्त CM की सुरक्षा में 25 कमांडो रहते हैं CM योगी के साथ हर समय NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) के 25 कमांडो रहते हैं, यानी यदि इनकी शिफ्ट 8 घंटे की है तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह ब्लैक यूनिफॉर्म में रहते हैं। CM योगी को मिली Z प्लस सुरक्षा में 5 बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी शामिल रहती हैं। देश की चुनिंदा शख्सियतों को ऐसी सुरक्षा दी जाती है।

योगी की सुरक्षा में हर महीने 1 करोड़ 39 लाख खर्च 2017 में सपा के शतरुद्र प्रकाश ने योगी की सुरक्षा पर हो रहे खर्च को लेकर सवाल किया। सरकार की तरफ से जवाब आया कि हर महीने 1 करोड़ 39 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। सुरक्षा में एक अपर पुलिस अधीक्षक, सात पुलिस उपाधीक्षक, 52 निरीक्षक, 21 उप निरीक्षक, 23 मुख्य आरक्षी और 127 आरक्षी तैनात किए गए हैं। हालांकि, इसमें NSG पर होने वाला खर्च शामिल नहीं है।

——————

सीएम योगी को धमकी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा देंगे’, हेड कॉन्स्टेबल के CUG पर आया कॉल

8 महीने पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के CUG (सरकारी नंबर) पर 2 मार्च, 2024 को रात 10:08 बजे कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा।” पढ़ें पूरी खबर

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||