Image Slider

जोधपुर. सनसिटी जोधपुर के बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अनिता की मौत का सच जानकार हर कोई हैरान है. आरोपी गुलामुद्दीन ने अनिता को बेहोश कर चॉपर (मांस कांटने वाले बड़े चाकू) से काटा था. फिर उसे थैलियों में भरकर अपने घर के सामने 10 फीट गहरे गड्डे में इत्र छिड़ककर गाड़ दिया था. दिल को दहलाकर रख देने वाले इस हत्याकांड से न केवल जोधपुर बल्कि पूरा राजस्थान स्तब्ध है.

पुलिस का कहना है कि अनिता को विश्वास में लेकर पहले शरबत में जहर देकर बेहोश किया गया. उसके बाद मुंहबोले भाई गुलामुद्दीन ने अनिता को चॉपर से छह टुकड़ों में काट दिया. जोधपुर डीसीपी राजर्षि वर्मा के मुताबिक गुलामुद्दीन अनिता को लूटकर अपना कर्जा चुकाने की प्लानिंग में था. इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया. लेकिन इस मामले को लेकर धरने पर बैठे अनिता के परिजनों और अन्य लोगों का कहना है कि अनिता गुलामुद्दीन को अपना भाई मानती थी.

परिजनों का आरोपी पुलिस कर रही है लीपापोती
अनिता गुलामुद्दीन पर पूरा विश्वास करती थी. अगर उसे अनिता को लूटना ही होता तो वह आसानी से लूट सकता था. दोनों का एक दूसरे के घर और दुकान आना जाना था. उनका दावा है कि मामला कुछ और है. पुलिस पूरे मामले को लूट की कहानी बताकर लीपपोती करना चाहती है. वह केस की गहराई में जाने की कोशिश नहीं कर रही है. यही वजह है कि वह परिवार वालों पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए बार-बार दबाव डाल रही है.

आबिदा को उसके पीहर भेज दिया
गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन को पूरा सच मालूम है. गुलामुद्दीन ने पूरे प्लान के साथ वारदात का अंजाम दिया है. उसने अपनी पत्नी आबिदा को उसके पीहर भेज दिया. उसने अनिता का शव गाड़ने के लिए तीन दिन पहले ही गड्डा खुदवा लिया था. हत्या के समय गुलामुद्दीन घर पर अकेला ही बताया जा रहा है. उसके बाद उसने शव को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर गाड़ दिया. बताया जा रहा है कि जब वह गड्डे पर मिट्टी डाल रहा था उस समय आबिदा आ गई थी. आबिदा ने जब गुलामुद्दीन से पूछा तो बताया उसने अनिता को मार दिया है. पुलिस आबिदा परवीन को गिरफ्तार कर चुकी है.

FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 11:17 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||