वानखेड़े के मैदान पर जडेजा ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में ग्लेन फ़िलिप्स को बोल्ड करके टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले जडेजा ने इस मैच में न्यूज़ीलैंड के विल यंग को आउट करके फ़िफ़्टी पार्टनरशिप तोड़ने का काम किया था.
जडेजा पास, रच दिया इतिहास
एक ओवर में दो विकेट लेकर जडेजा ने एक साथ दो भारतीय गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया .312 विकेट लेने के साथ ही जडेजा ने 311 विकेट लेने वाले इशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया . वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज होने का तमगा अनिल कुंबले के पास है, जिन्होंने अपने शानदार करियर में कुल 619 विकेट चटकाए थे और वो 600 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले अभी तक अकेले भारतीय बॉलर बने हुए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जो अब तक टेस्ट मैचों में 533 विकेट ले चुके हैं. अश्विन 2-3 साल और क्रिकेट खेलते हैं तो जरूर कुंबले के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं.तीसरे नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने अपने करियर में 434 टेस्ट विकेट हासिल किए थे. कपिल देव आज भी टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. उनके बाद हरभजन सिंह का नंबर आता है, जिनके नाम 417 विकेट हैं. वहीं अब पांचवां स्थान रवीन्द्र जडेजा के पास आ गया है. जसप्रीत बुमराह भी इस पीढ़ी के सबसे टॉप गेंदबाजों में से एक हैं, जो अब तक 40 टेस्ट मैचों में 173 विकेट ले पाए हैं.
जडेजा की जवाबी कार्यवाई
हमेशा कहते है कि खेल में किसी को जवाब देने की सही जगह मैदान होता है और ये बात रवींद्र जडेजा बेहतर तरीके से समझते है . वानखेड़े के मैदान पर जडेजा पर बहुत दबाव था टीम में वापसी के बाद सुंदर लगातार सफल हो रहे थे पर जडेजा स्पिन फ्रेंडली पिच पर नाकाम हो रहे थे . मुंबई टेस्ट के पहले दिन सब कुछ बदल गया जडेजा फिर हीरो बन गए रिकॉर्ड बनाने के साथ ही जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट भी हासिल करके किवी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी .जडेजा ने 14वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का गौरव हासिल किया.
Tags: India vs new zealand, Ravindra jadeja, Rohit sharma, Wankhede stadium
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||