Image Slider

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारत की सियासत का तड़का लग गया है. अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए डोनाल्ड ट्रंप अब पीएम मोदी की राह पर चल पड़े हैं. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ वाला फॉर्मूला अपना रही है. जी हां, जो बाइडन ने जिस चीज से डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया, अब डोनाल्ड ट्रंप ने उसे ही अपना सियासी हथियार बना लिया है.

सबसे पहले जानते हैं कि जो बाइडन ने क्या किया, जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने अपना सियासी हथियार बना लिया. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप समर्थकों की तुलना कचरा से की और उन्हें कचरा कहा. जो बाइडन कुछ दिन पहले कॉमेडियन की एक मजाकिया टिप्पणी को लेकर अपनी बात रख रहे थे, जिसमें हास्य कलाकार ने ट्रंप की रैली में प्यूर्टो रिको की तुलना ‘कचरे के द्वीप’ से की थी. जो बाइडन ने मंगलवार को लैटिनो मतदाताओं के लिए एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा, ‘मैं जो कचरा वहां तैरता हुआ देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं. इसके बाद इस कचरा शब्द को डोनाल्ड ट्रंप ने हाथों-हाथ लपका और फिर इसे अपना सियासी हथियार बना लिया.

क्या करते दिखे ट्रंप?
इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन को अनोखे अंदाज में जवाब दिया और अब चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को विस्कॉन्सिन के ग्रीनबे में एक कचरा वाले ट्रक की सवारी करते दिखे. वह रैली के लिए कचरे के ट्रक को ड्राइव कर विस्कॉन्सिन के ग्रीनबे पहुंचे. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट शर्ट के ऊपर चमकीली ऑरेंज जैकेट पहन कूड़े के ट्रक के साथ दिखे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात की और कहा कि आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला हैरिस और जो बाइडेन के सम्मान में है. वह जब रैली कर रहे थे, तब भी वह इसी कचरा बीनने वाले की ड्रेस में थे. उनके कचरा वाले ट्रक पर बड़े अक्षर में ट्रंप लिखा था.

ट्रंप की टीम ने अब क्या किया?
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम बाइडन के कचरा वाले बयान को अब भुनाने में लगी है. डोनाल्ड ट्रंप की तरह ही रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी भी कचरा वाला बनकर ट्रक चलाते दिखे. विवेक रामा स्वामी ठीक ट्रंप के अंदाज में कचरा वाली गाड़ी चलाते दिखे और फिर अपने हाथों से कचरा उठाकर ट्रक में डालते दिखे. उन्होंने अपने एक्स हैंडस पर वीडियो पोस्ट किया और कहा कि हम कचरा नहीं हैं, हम कचरा बाहर निकाल रहे हैं. जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप के बाद विवेक रामास्वामी ने भी कचरा वाला बन कचरा उठाया है, वह भारत के सियासत की याद दिलाता है. लोकसभा चुनाव 2019 में भी भाजपा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन चलाया था और चुनाव में जीत हासिल की थी.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||