पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’, ‘धार्मिक मतभेद’ को दिखाने की वजह से बैन का सामना कर रही है. फिल्म में कथित तौर पर हिंदू-मुस्लिम तनाव की झलक मिली है. अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के किरदार में समलैंगिकता का जिक्र है, जिसके चलते सऊदी सरकार ने फिल्म पर बैन लगाया है.
‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर बने हैं विलेन
‘सिंघम अगेन’ रोहित सेट्टी के कॉप युनिवर्स की 5वीं फिल्म है जो 2014 में आई ‘सिंघम रिटर्न्स’ की सीक्वल है. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर डीसीपी बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आएंगे, जबकि करीना कपूर ने उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ अवनी कामत का किरदार निभाया है, जिसे अर्जुन कपूर के किरदार ‘डेंजर लंका’ ने किडनैप कर लिया है. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ ने भी अहम रोल निभाया.
‘भूल भुलैया 3’ से टकराएगी ‘सिंघम अगेन’
कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. इसमें वे तृप्ति डिमरी के अपोजिट नजर आएंगे, जबकि विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने फिल्म में अहम रोल निभाया है. दोनों फिल्में 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत को तैयार है, जो दिवाली पर सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुटाने में कामयाब हो सकती हैं, लेकिन दोनों में कौन सी फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी? यह आपको एक दिन बाद पता चल जाएगा.
Tags: Ajay Devgn, Kartik aaryan
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||