Image Slider

नई दिल्ली. बॉलीवुड को वो सुपरस्टार जिसने साल 2023 में लंबे समय के बाद पर्दे पर दस्तक दी और मेकर्स को मालामाल कर दिया. वो सुपरस्टार, जिसकी नई फिल्म को लिए फैंस बेकरार हैं. जी हां आप ठीक समझे ये कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं, जो जल्द 59 साल के होने वाले हैं. 2 नवंबर को किंग खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. इस खास दिन को और भी खास बनाने की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं.

किंग खान की फैन्स के लिए वो भगवान से कम नहीं हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहता है. मौका बर्थडे का हैं, इसलिए परिवार ने खास तैयारी कर रखी है. जानकारी मिली है कि शाहरुख का 59वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा.

शाहरुख खान के परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने ये राज खोला है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि शाहरुख का जन्मदिन इस बार स्पेशल अंदाज में मनाया जाएगा. इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ किंग खान जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. 250 लोगों को इस जश्न के लिए न्योता दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख की टीम और गौरी ने पर्सनली एक्टर के जन्मदिन के इंवाइट और गेस्ट लिस्ट पर काम किया है.

किंग खान की 59वें जन्मदिन के मौके पर पार्टी के अलावा एक बड़ी अनाउंसमेंट भी होगी. कहा जा रहा है शाहरुख इस खास अवसर पर अपकमिंग फिल्म किंग का ऐलान कर सकते हैं. मूवी में एक्टर अपनी बेटी सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर करेंगे. यकीनन किंग खान फैंस को उनके फेवरेट एक्टर के बर्थडे पर बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है.

मेहमानों के बारे में बात करें तो इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार इस सेलिब्रेशन में शामिल होने वाले हैं. शाहरुख और गौरी के करीबी दोस्त भी पार्टी की शान बढ़ाएंगे. रणवीर सिंह, सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, एटली, जोया अख्तर, फराह खान, शनाया कपूर, महीप कपूर, शालिनी पस्सी, नीलम कोठारी, करण जौहर, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट समेत इंडस्ट्री के बाकी सितारे नजर आएंगे.

Tags: Gauri khan, Shah rukh khan

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||