Image Slider

विस्तार


संसद भवन से कुछ दूरी पर पटेल चौक पर 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य लोग सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस कारण पटेल चौक पर आने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे। यह प्रतिबंध कार्यक्रम खत्म होने तक देर शाम तक जारी रहेगा।

यहां पर यातायात पर रहेगा प्रतिबंध

आर/एक गोल डाक खाना-

  • आर/ए (गोलचक्कर) जीपीओ से अशोक रोड पर कोई यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • पार्लियामेंट स्ट्रीट से पीटी पर कोई ट्रैफ़िक की अनुमति नहीं दी जाएगी। आर/ए जीपीओ से पंत मार्ग।

आर/ए बटा सिंह

  • आर/ए बूटा सिंह से पटेल चौक की ओर अशोक रोड पर कोई यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जय सिंह रोड/टॉलस्टाॅय रोड क्रॉसिंग

 टॉलस्टाॅय क्रॉसिंग से आर/ए पटेल चौक और जय सिंह रोड की ओर कोई यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी।

संसद मार्ग/इम्तियाज़ खान मार्ग क्रॉसिंग

संसद और इम्तियाज़ खान मार्ग क्रॉसिंग से आर/ए पटेल चौक की ओर सैंसड मार्ग पर कोई यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वैकल्पिक मार्ग

  • बाबा खड़क सिंह मार्ग
  • जनपथ

सलाह

यातायात पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें। सभी चौराहों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। जरूरत पड़ने पर यहां जानकारी दें।

  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in
  • फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic
  • ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic
  • इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/dtptraffic
  • व्हाट्सएप नंबर 8750871493
  • हेल्पलाइन संख्या 1095/011-25844444

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||