Image Slider

Fake Notes From ATM: एटीएम मशीन से आपने कई बार पैसे निकाले होंगे. या पैसे निकालते हुए लोगों को देखा होगा. लेकिन अगर कोई एटीएम से पैसे निकाले और असली की जगह नकली नोट निकल आए तो? कुछ ऐसा ही हुआ है एक शख्स के साथ. फर्रुखाबाद के एक युवक इंडिया वन एटीएम से रुपए निकालने के लिए पहुंचा. उसने अपनी जरूरत के अनुसार 300 सौ रुपए निकालने के लिए मशीन पर क्लिक किया. फिर पिन कोड डाला. यह घटना आज ही की है.

एटीएम से निकले नकली नोट  
पिन कोड डालने के बाद एटीएम मशीन से दो नोट निकल आए. जिसमें एक नोट 200 रुपए का और दूसरा नोट 100 रुपए का था. धनराशि निकालने वाले युवक संजू के अनुसार उसको मिले हुए दोनों नोट नकली होने की जानकारी उसे लोगों ने दी यह सुनकर वह दंग रह गए. आसपास लोगों की भीड़ लग गई. मंजू समेत बाकी लोग भी हैरान थे कि अब एटीएम पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: सोने का ऐसा झूला जिसे चुराकर भाग रहे चोर अचानक हुए अंधे! दिव्य शक्ति कर रही थी पीछा

पुलिस से की शिकायत
घटना के शिकार पीड़ित का कहना है कि वह इंडिया 1 एटीएम से नकले नोट की शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे. अब देखना होगा कि मामले में आगे पुलिस क्या एक्शन लेती है.

ऐस की नकली नोट की पहचान
संजू ने बताया कि नोटों पर आरबीआई की जगह आरडी लिखा हुआ था. सिल्वर बैंड पर रंग भी अलग था. इसे देखने के बाद उन्हें पता चला कि एटीएम से नकली नोट निकले हैं.

हर कोई कर रहा है चर्चा
बता दें कि हर कोई इस मामले की बात कर रहा है. एटीएम से आसपास मौजूद ने पूरे इलाके में खबर को फैला दिया है. लोग एटीएम को लेकर अलग-अलग सवाल कर रहे हैं. वहीं, बहुत से लोग डर रहे हैं कि उनके साथ भी ऐसा न हो जाए.

Tags: Farrukhabad news, Local18, UP news

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||