Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • Anna University Tops In Communication And Media Studies, Shoolini University And Jamia Millia Islamia Also Included; Know The Best Institutes And Admission Process
28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

TIMES हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (THE रैंकिंग) 2025 जारी हो चुकी है। रैंकिंग में कुल 115 देशों के 2092 इंस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटीज को जगह दी गई है।

कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज में देश में चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी टॉप पर है। इसे 401-800 रैंक बैंड में जगह मिली है। दूसरे नंबर पर शूलिनी बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस यूनिवर्सिटी है।

इसके बाद 501-600 रैंक बैंड में जामिया मिलिया इस्लामिया, UPES, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जैसे नाम शामिल हैं।

वहीं, 115 देशों की 2092 यूनिवर्सिटीज में ग्लोबल लेवल पर यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड पहले नंबर पर है। आज टॉप कॉलेज में जानते हैं THE रैंकिंग 2025 के अनुसार, कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज के लिए देश की टॉप 7 यूनिवर्सिटीज।

1. अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई अन्ना यूनिवर्सिटी में साइंस, इंग्लिश, मीडिया साइंसेज और मैनेजमेंट जैसे 18 अलग-अलग डिपार्टमेंट्स हैं। यूनिवर्सिटी में कुल 29 UG और 90 PG प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं।

इसके अलावा यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड इंस्टीट्यूशंस में 41 UG और 57 PG प्रोग्राम कर सकते हैं।

कोर्सेज : यूनिवर्सिटी में 5 अलग-अलग इंजीनियरिंग फैकल्टी हैं – टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग में एडमिशन के UG कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

यहां से जियो इन्फॉर्मेटिक्स, मरीन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, प्लास्टिक, टेक्सटाइल, फैशन और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं। इन डिपार्टमेंट्स में PG कोर्सेज भी कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : UG कोर्सेज में एडमिशन के लिए 12वीं के मार्क्स के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी अपनी मेरिट लिस्ट खुद तैयार करती है। वहीं, PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए GATE या TANCET देना जरूरी है।

अन्ना यूनिवर्सिटी का कैंपस 189 एकड़ एरिया में बसा है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के रीजनल और सैटेलाइट कैंपस से 20 रिसर्च सेंटर जुड़े हुए हैं।

अन्ना यूनिवर्सिटी का कैंपस 189 एकड़ एरिया में बसा है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के रीजनल और सैटेलाइट कैंपस से 20 रिसर्च सेंटर जुड़े हुए हैं।

2. शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, सोलन ये एक UGC और AICTE अप्रूव्ड प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटी के 190 ग्लोबल यूनिवर्सिटीज के साथ टाई-अप्स भी हैं। यूनिवर्सिटी में 13 अलग-अलग डिपार्टमेंट्स हैं।

कोर्सेज : यूनिवर्सिटी में UG लेवल पर BCom, BDes, BTech, BPharm, BCA और PG लेवल पर LL, MPharm, MTech, MCA, MSc जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी में PhD और माइनर डिग्री प्रोग्राम्स भी हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : यूनिवर्सिटी में NEET, JEE, CLAT, SAT, CAT, MAT, JRF, NET जैसे एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं।

शूलिनी यूनिवर्सिटी की स्थापना 2009 में हुई थी।

शूलिनी यूनिवर्सिटी की स्थापना 2009 में हुई थी।

3. जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली जामिया मिलिया इस्लामिया एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। यहां आर्किटेक्चर एंड एकीस्टिक्स, लॉ, डेंटिस्ट्री, मैनेजमेंट स्टडीज, एजुकेशन, साइंसेज और ह्यूमैनिटीज एंड लैंग्वेजेस जैसे टोटल 11 फैकल्टीज हैं।

सभी फैकल्टीज को मिलाकर यहां टोटल 48 डिपार्टमेंट्स में पढ़ाई होती है। यूनिवर्सिटी में कुल 86 मास्टर्स प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं।

कोर्सेज : फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड लैंग्वेजेस में हिस्ट्री एंड कल्चर, इस्लामिक स्टडीज, पर्शियन, इंग्लिश, फॉरेन लैंग्वेजेस जैसे 9 डिपार्टमेंट्स हैं। इसके अलावा फाइन आर्ट्स कोर्सेज के लिए फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स से 6 स्पेशलाइजेशन में MA कर सकते हैं।

सोशल साइंसेज के कोर्सेज के लिए पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज जैसे सब्जेक्ट्स के लिए अलग से डिपार्टमेंट भी है।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : JMI में CUET-PG और JMI एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर इन सभी MA कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

JMI की स्थापना 1920 में हुई थी और इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी का स्टेटस 1988 में मिला।

JMI की स्थापना 1920 में हुई थी और इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी का स्टेटस 1988 में मिला।

4. यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून UPES को NAAC द्वारा ‘A ‘ ग्रेड से मान्यता प्राप्त है। पिछले 5 सालों में यूनिवर्सिटी में 100% प्लेसमेंट हुआ है।

UPES अपने 7 स्कूलों यानी स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस, स्कूल ऑफ डिजाइन, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ बिजनेस, स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी और स्कूल ऑफ लिबरल स्टडीज के जरिए 14,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स और 1500 से ज्यादा फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों के साथ UG और PG प्रोग्राम ऑफर करता है।

कोर्सेज : UPES साइंस, कॉमर्स, बिजनेस, रिसर्च, आर्ट्स, डिजाइन से जुड़े UG और PG कोर्स ऑफर करती है।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : JEE Main, NEET, CUET UG और UPESEAT एग्जाम से UPES में एडमिशन लिया जा सकता है।

UPES की स्थापना 2003 में हुई थी।

UPES की स्थापना 2003 में हुई थी।

5. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), अलीगढ़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। इसकी NIRF-2024 रैंकिंग 9 है। AMU में एग्रीकल्चरल साइंसेज, आर्ट्स, थियोलॉजी, कॉमर्स, लाइफ साइंसेज, लॉ और इंटरनेशनल स्टडीज जैसी 13 अलग-अलग फैकल्टीज हैं।

इन फैकल्टीज के अंडर 117 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स हैं। इन डिपार्टमेंट्स में टोटल 59 UG कोर्सेज और 10 डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं।

कोर्सेज : इन डिपार्टमेंट्स में BVoc प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, BVoc फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, BA Hons पर्शियन, BA Hons हिंदी, BSc Hons स्टैटिसटिक्स, BA Hons फिलॉसफी, BA Hons लिंग्विस्टिक्स और BA Hons चाईनीज जैसे प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन डिपार्टमेंट्स से 15 कोर्सेज में CUET एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

AMU की स्थापना 1875 में एजुकेशनिस्ट सर सईद अहमद खान ने मुहम्मदन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज के तौर पर की थी।

AMU की स्थापना 1875 में एजुकेशनिस्ट सर सईद अहमद खान ने मुहम्मदन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज के तौर पर की थी।

6. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा

एमिटी यूनिवर्सिटी का एमिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड फाइनेंस प्रदेश में कॉमर्स स्ट्रीम में पढ़ाई के लिए तीसरा बेस्ट इंस्टीट्यूट है। ये एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। NIRF रैंकिंग में देश में यूनिवर्सिटी 35वें नंबर पर है।

कोर्सेज : यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में 9 तरह के UG कोर्स और 2 तरह के PG कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : यूनिवर्सिटी में CUET UG और CUET PG एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा 12वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट बेसिस पर भी एडमिशन ले सकते हैं।

एमिटी यूनिवर्सिटी की स्थापना 2005 में हुई थी।

एमिटी यूनिवर्सिटी की स्थापना 2005 में हुई थी।

7. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में साइंसेज, एग्रीकल्चरल साइंसेज, एन्वायर्नमेंटल एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट, कॉमर्स, लॉ, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान, विजुअल आर्ट्स जैसी 13 फैकल्टीज हैं। इन सभी फैकल्टीज में 100 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स हैं।

कोर्सेज : इन डिपार्टमेंट्स से BA Hons सोशल साइंसेज, BA LLB Hons, BSc Hons, BTech फूड टेक्नोलॉजी, BPA (बैचलर्स ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स) जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन सभी कोर्सेज में 12वीं के बाद CUET-UG के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना 1916 में मदन मोहन मालवीय ने की थी।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना 1916 में मदन मोहन मालवीय ने की थी।

ये खबरें भी पढ़ें…

10 राज्‍यों की टॉप 14 स्‍टेट यूनिवर्सिटीज: NIRF की स्‍टेट यूनिवर्सिटीज लिस्‍ट में राजस्‍थान, बिहार से एक भी नहीं

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की रैंकिंग लिस्ट अगस्त में जारी हुई थी। इसमें देश के 10 राज्यों में 14 टॉप स्टेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं। NIRF हर साल कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की कैटेगरी वाइज रैंकिंग जारी करता हैं। इनमें सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय, रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, डेंटल, आर्किटेक्चर और लॉ कॉलेज शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||