Image Slider

Desi Poultry Farming: आजकल परंपरागत खेती से हटकर कृषि से संबंधित बिजनेस करना किसानों की आय बढ़ाने का बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है. ऐसे कई बिजनेस घर पर ही कम जगह में किए जा सकते हैं. इनमें से एक मोटा मुनाफा देने वाला व्यवसाय है पोल्ट्री फार्मिंग या मुर्गी पालन. खासकर देसी मुर्गियों का पालन करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस व्यवसाय में निवेश भी कम होता है, जिससे किसान भाई आसानी से पोल्ट्री फार्म शुरू कर सकते हैं.

देसी मुर्गी पालन के फायदे
देसी मुर्गियों के पालन के कई फायदे होते हैं. पहला, इसमें अधिक खर्च नहीं करना पड़ता और कम मुर्गियों से भी व्यवसाय शुरू किया जा सकता है. देसी मुर्गियां लागत के मुकाबले करीब दोगुना मुनाफा देती हैं. डॉ. नागेन्द्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि जब ये मुर्गियां पूरी तरह विकसित हो जाती हैं, तब इन्हें बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. अगर आप इन्हें बाजार में बेचते हैं, तो यह आपको लागत से दोगुना मुनाफा दे सकती हैं. जितने बड़े स्तर पर देसी मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करेंगे, उतनी ही अधिक कमाई होगी.

देसी अंडों की बाजार में मांग  
देसी मुर्गी पालन से आपको 2 फायदे होंगे. पहला देसी मुर्गियों के अंडों की बाजार में अधिक मांग रहती है. सर्दियों के मौसम में देसी अंडे की कीमत करीब ₹15 तक पहुंच जाती है. दूसरा देसी मुर्गियों की कीमत भी बाजार में अच्छी मिलती है. इसलिए यह बिजनेस किसानों के लिए अत्यधिक लाभदायक हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: Success Story: कमाल है यूपी का युवा किसान, नौकरी छोड़ कर रहा है खेती, कमाई 35 लाख से भी ज्यादा

मुर्गी पालन कैसे शुरू करें
अगर आप मुर्गी पालन शुरू करना चाहते हैं, तो 40 से 50 हजार रुपये के निवेश से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इससे न केवल आपकी आय बढ़ेगी, बल्कि आप अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर सकेंगे.

घर बैठे होगी कमाई
बहुत से लोग ऐसे हैं, जो अलग-अलग कारणों से बाहर नहीं जा सकते. ऐसे ही लोगों के लिए मुर्गी पालन का काम एक अच्छा ऑप्शन है. मुर्गी पालन से जुड़ा यह व्यवसाय कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला है, जिसे किसान भाई आसानी से अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं.

Tags: Agriculture, Lakhimpur Kheri, Local18

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||