Image Slider

गाजियाबाद। गाजियाबाद-56 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए। आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए यह दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए। उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। गाजियाबाद विधानसभा उप निर्वाचन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आगामी 13 नवंबर को गाजियाबाद सीट पर मतदान होना हैं। इसके लिए निर्वाचन की अधिसूचना,रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अफसरों के नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर सहित उनके द्वारा कराए जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने मतदाताओं एवं मतदान केंद्रों,मतदेय स्थलों सहित निर्वाचन से संबंधित पूर्ण जानकारी से प्रतिनिधियों को अवगत कराया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना,नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए ऑनलाइन मोड़ की सुविधाएं,नामांकन प्रक्रिया का स्थान, नामांकन की जमानत धनराशि, उम्मीदवार की अर्हताएं,नाम-निर्देशन पत्र एवं प्रस्तावक,राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के आपराधिक विवरण का प्रचार-प्रसार कराए जाने,बैंक अकाउंट खोलने,निर्वाचन व्यय लेखों का रखरखाव, आदर्श आचार संहिता, संपत्ति विवरण, पम्पलेट व पोस्टर छपाई,अस्थाई प्रचार कार्यालय, एसएमएस, सोशल मीडिया, आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई, जूलूस, रैली, जनसभाएं, लाउडस्पीकर का उपयोग, शस्त्रों पर प्रतिबंध,सुरक्षा प्राप्त लोगों को निर्वाचन अभिकर्ता बनाने पर प्रतिबंध, मतगणना एजेंट नियुक्त, प्रचार अवधि समाप्त होने के पश्चात राजनैतिक दलों के नेताओं की उपस्थिति पर प्रतिबंध, मतदान दिवस के दौरान कैंप, प्रचार वाहन

आदि की अनुमति, 85 वर्ष की आयु से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक,पीडब्ल्यूडी एवं आवश्यक सेवाओं में नियोजित वर्ग के व्यक्तियों के लिए डाक मतपत्र की सुविधा सहित निर्वाचन में क्या करना है और क्या नहीं करना है। इसके संबंध में पूर्ण जानकारी दी गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह,रिटर्निंग ऑफिसर एवं सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित राजनैतिक पार्टियों में भाजपा से सुभाष चंद्र शर्मा, बसपा जिलाध्यक्ष दयाराम सैन, पंकज शर्मा, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, लेखराज सिंह, कांग्रेस से अतुल शर्मा, नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||