Image Slider

Raza Murad On Ayodhya: पिछले कुछ सालों में अयोध्या का रंग और रूप पूरी तरह से बदल गया है. अयोध्या की सितारों वाली रामलीला में शामिल हुए रजा मुराद से बात की लोकल 18 ने. अयोध्यावासियों ने रजा मुराद के इस किरदार को काफी सराहा और उनकी अभिनय क्षमता के मुरीद हो गए. रजा मुराद ने कहा, ‘अयोध्या आकर मन पवित्र हो जाता है. मैं तीसरी बार अयोध्या की रामलीला में आया हूं.’

विभीषण का किरदार निभाने पर बोले रजा मुराद
रजा मुराद ने विभीषण का किरदार निभाने के अनुभव पर कहा, ‘पिछले तीन वर्षों में मैंने फिल्मी सितारों की रामलीला में अलग-अलग किरदार निभाए हैं. हम कलाकार हैं और कलाकार का काम होता है कि उसे जो भूमिका दी जाती है, वह उसका पालन करे. इस बार मुझे विभीषण का किरदार मिला है. इससे पहले मैंने राजा जनक, राजा दशरथ और कुंभकरण के चरित्र निभाए हैं, लेकिन विभीषण का किरदार पहली बार निभाया.’

अभिनेता ने की मर्यादा पुरुषोत्तम की तारीफ
उन्होंने आगे बताया, ‘यह रामलीला में मेरा तीसरा वर्ष है. जनवरी में मंदिर की स्थापना के पहले भी हमने यहां रामलीला का मंचन किया था. 22 जनवरी को भगवान राम की स्थापना हुई थी. विभीषण भगवान राम के अनन्य सेवक थे, और यह पल मेरे लिए बहुत खास है. भगवान राम केवल भारत के नहीं, बल्कि पूरे विश्व के आदर्श हैं. उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है और एक इंसान में जितनी विशेषताएं होनी चाहिए, वे सभी भगवान राम में थीं. ऐसा चरित्र दुनिया में कहीं और नहीं मिलता.’

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Dussehra 2024: सबसे अलग और अनोखा है अयोध्या का रावण दहन, हर कोई कर रहा तारीफ, देखें VIDEO

अयोध्या में हो रहे बदलाव पर बोले रजा मुराद 
फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने अयोध्या के विकास पर भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन वर्षों से मैं लगातार फिल्मी सितारों की रामलीला में आ रहा हूं, और भगवान राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद से अयोध्या की तस्वीर में जमीन-आसमान का अंतर आया है. चौड़ी सड़के, नए होटल, जो हमने कभी सोचे नहीं थे, अब अयोध्या में हैं. भक्तों के साथ-साथ पर्यटन को भी ध्यान में रखा गया है. दुनिया भर से हर मजहब और धर्म के लोग यहां आते हैं. यहां भव्य एयरपोर्ट भी बन गया है, जिसकी कनेक्टिविटी पूरे देश से हो गई है.’

Tags: Ayodhya News, Local18

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||