Image Slider

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पलटी मार सकता है. इससे लोगों को उमस से राहत मिल सकती है. फिलहाल, प्रदेश में लोग कहीं उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, तो वहीं कुछ जिलों में बारिश की संभावना बन रही है. वैसे तो, पश्चिमी यूपी से 2 अक्टूबर को ही मानसून आगे बढ़ गया था. पूर्वी यूपी में अभी तीन-चार दिन मानसून रहने की संभावना है. यह वजह है कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले 4 दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में एक बार फिर मानसून लौटने वाला है. यहां के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि अक्टूबर महीने के दूसरे पखवाड़े तक मौसम बदल जाएगा. प्रदेश में ठंडक बढ़ने लगेगी. आगामी 4 दिनों में प्रदेश के लगभग 46 जिलों में बारिश होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ेंः Bahraich News: 20 दिन बाद फिर आ धमका आदमखोर! मां के साथ सो रहे बच्चे पर लगाई घात, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

इन जिलों में बारिश के आसार
यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, देवरिया समेत आसपास के इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.

कहां कितना रहा तापमान
उत्तर प्रदेश में शनिवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं, न्यूनतम तापमान, 25.8 दर्ज किया गया. हरदोई का अधिकतम तापमान 36, न्यूनतम 26.5, कानपुर का अधिकतम 35.4 तो न्यूनतम 24.5, इटावा का अधिकतम 34.8 न्यूनतम 23.5, लखीमपुर खीरी का अधिकतम तापमान 32 तो न्यूनतम 27, गोरखपुर का अधिकतम तापमान 34 तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Tags: Lucknow news, Mausam News, UP Weather

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||