Image Slider

नई दिल्ली. महिला टी20 विश्व कप में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को शुक्रवार को कीवी टीम से 58 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम अपने अगले मैच में रविवार को पाकिस्तान का सामना करेगी. भारत की मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि टीम को महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार को भूलकर आगे बढ़ना होगा क्योंकि अब उसके लिए प्रत्येक मैच बेहद महत्वपूर्ण बन गया है.

रोड्रिग्स ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें यह मैच भूलकर आगे बढ़ना होगा क्योंकि यह विश्व कप है. हम एक मैच पर नहीं अटके रह सकते हैं. टीम को निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होगा जिससे उसके जज्बे का पता भी चलेगा. हम एक टीम के रूप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हम एक प्रक्रिया का अनुसरण कर रहे हैं और एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं. हम जानते हैं कि अब हमारे लिए प्रत्येक मैच बेहद महत्वपूर्ण बन गया है लेकिन हम एक बार में एक मैच पर ही ध्यान देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम अपनी प्रक्रिया पर कायम रहें.’’

IND vs BAN: 6 से शुरू होगी टी20 सीरीज, कब और कहां देख पाएंगे भारत-बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग? जानें डिटेल्स

रोड्रिग्स ने आगे कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अगर हम ऐसा करने में सफल रहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो हम मैच जीत सकते हैं. वे (न्यूजीलैंड) दृढ़ इरादों के साथ मैदान पर उतरे थे. हमने मौके तो बनाये, लेकिन दुर्भाग्य से हम उनका फायदा नहीं उठा पाये. लेकिन यह टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है और हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ खेलना होगा.’’

रोड्रिग्स ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर खेलने से उनको किसी अलग तरह की चुनौती का सामना नहीं पड़ा लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है कि वह साझेदारी बनाने के लिए क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाईं.

Tags: Indian Womens Team, Jemimah Rodrigues

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||