Image Slider

IGI Airport: यह कहानी जींद (हरियाणा) के अमरगढ़ गांव में रहने वाले कुलदीप की है. कुलदीप को कुछ दिनों पहले ही अपने एक दोस्‍त की मदद से कनाडा में नौकरी के साथ वहां का वीजा मिला था. अपने दोस्‍त के भरोसे कुलदीप कनाडा जाने के लिए दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गया, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसके सामने जो सच्‍चाई आई, उसको जानने के लिए बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

कुलदीप को इस बात का तो अफसोस था ही कि उसका सपना शुरू होने से पहले ही टूट गया, बल्कि इस बात का खौफ ज्‍यादा था कि अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उसने बाजार से जो लाखों रुपए उठाए थे, अब उसकी भरपाई कैसे होगी. कुलदीप इस उधेड़बुन में फंसा ही था, तभी उसे हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं एयरपोर्ट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार जींद के अमरगढ़ गांव का रहने वाला 21 वर्षीय कुलदीप 28 सितंबर की देर शाम आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. उसे रात्रि 10:50 पर आईजीआई एयरपोर्ट से जाने वाली एक कनाडा की फ्लाइट AC-43 से टोरंटो के लिए रवाना होना था. ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की जांच के दौरान पाया गया कि पासपोर्ट के पेज नंबर 14 पर लगा कैनेडियन स्टिकर विजिटर वीजा फर्जी है.

इसके बाद, ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने कुलदीप को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं एयरपोर्ट पुलिस ने ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की शिकायत के आधार पर भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 318 (4) / 336 (3) / 340 (2) और 12 पासपोर्ट एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद, कुलदीप से पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ में कुलदीप ने कई अहम खुलासे किए.

डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि कुछ समय पहले उसका भाई बेहतर रोजगार की आस में कनाडा गया था. अपने भाई की देखा देखी उसने भी कनाडा जाने का फैसला कर लिया. अपने इस फैसले को अंजाम देने के लिए वह अपने एक दोस्‍त के जरिए संदीप नामक एक एजेंट से मिला. संदीप ने उसे 18 लाख रुपए के एवज में कनाडा भेजने का न केवल भरोसा दिया, बल्कि उसकी मां का वीजा लगवाने का वादा कर दिया.

संदीप की बातों पर भरोसा कर कुलदीप ने पांच लाख रुपए का भुगतान कर दिया और बची हुए रुपयों का भुगतान कनाडा पहुंचने के बाद करने की बात तय हुई. एडवांस मिलने के बाद संदीप ने कुलदीप के लिए कनाडा का वीजा और एयर टिकट की व्‍यवस्‍था कर दी. लेकिन, संदीप द्वारा मुहैया कराए गए कैनेडियन स्टिकर विजिटर वीजा की वजह उसे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. कुलदीप के कबूलनामें के आधार पर संदीप की तलाश शुरू हो गई.

आरोपी संदीप की गिरफ्तारी के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के एसएचओ इंस्पेक्टर सुशील गोयल के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सब इंस्‍पेक्‍टर राहुल और हेड कॉन्‍स्‍टेबल दलबीर भी शामिल था. लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जल्‍द ही संदीप के ठिकाने को खोज निकाला गया. जिसके बाद, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की टीम ने उसे हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार कर लिया गया.

Tags: Airport Diaries, Delhi airport, Delhi news, Haryana news, Jind news, Kaithal news

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||