Image Slider

-आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर कौशांबी में लगाए गए चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर

गाजियाबाद। आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को सेवा पखवाड़े कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए यूपीएससी महाराजपुर, 34बी साधना सेक्टर-2 वैशाली में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रही और इसे सफल बनाने में कई प्रमुख नेताओं ने सक्रिय योगदान दिया। मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा उपस्थित रहे। उनके साथ-साथ महानगर जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल, पार्षद हिमांशु चौधरी,महानगर संयोजक महिला मोर्चा एवं  निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की महानगर संयोजक डॉ उदिता त्यागी, भक्ति सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही, सुमन सती विधानसभा संयोजक, निशा चौहान एवं निशी त्यागी, विधानसभा सहसंयोजक की जिम्मेदारी को निभाया। सुषमा गंगवार महानगर मंत्री पूनम चौधरी महानगर मंत्री, प्रियंका सोलंकी, अनीता राणा की उपस्थिति रही।

पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने बताया आयुष्मान भारत योजना आज देशवासियों के स्वास्थ्य के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। मोदी जी द्वारा जनता के आरोग्य की चिंता करते हुए 6 वर्ष पूर्व शुरू की गई विश्व की सबसे बड़ी इस स्वास्थ्य योजना ने गरीबों को स्वास्थ्य संबंधी आर्थिक बोझ से मुक्त किया है। हाल ही में इसे और विस्तार देते हुए, 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक वृद्ध नागरिक को इसके तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना आगे भी देशवासियों के स्वास्थ्य के लिए समग्र समाधान देती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर, 2018 को आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई (एबी पीएमजेएवाई) योजना लॉन्च की थी।

एबी पीएम-जेएवाई दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य योजना है, जो प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है। आयोजन में अनिल शर्मा, वसुंधरा मंडल अध्यक्ष हरमीत बक्शी, इंदिरापुरम मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी, बृज विहार मंडल अध्यक्ष मनोज डागर उपस्थिति महत्वपूर्ण रहे। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर रितु वर्मा प्रबंधक प्राथमिक चिकित्सा केंद और उनके सहयोगी अंशु, मोहित, पवित्रा, महावीर, सर्वेश यादव ने सभी वरिष्ठ नागरिकों का निशुल्क स्वास्थ्य  परीक्षण किया। इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हुआ और सरकार की आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य भी सफलतापूर्वक किया गया।

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||