Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • Vi Has Released Vacancy For The Post Of AGM In Madhya Pradesh, Annual Package Up To 25 Lakhs, Opportunity For MBA Pass
22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर Vi ने मार्केटिंग AGM की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को दी गई टेरिटरी में कंपनी को मार्केट में लीडर बनाने के लिए कस्टमर इंगेजमेंट करना होगा।

डिपार्टमेंट :

डिजिटल मार्केटिंग

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • अनलिमिटेड और नॉन अनलिमिटेड पोर्टफोलियो पर सब्सक्राइबर नेट एडिशन और रेवेन्यू अर्निंग सब्सक्राइबर्स को समझना।
  • मंथली/ क्वॉर्टर्ली /एनुअल प्लानिंग तैयार करना।
  • CVM टीम और सेल्स टीम के साथ यूजर रिटेन्शन की प्लानिंग करना और उसे इम्प्लीमेंट करना।
  • मार्केट की पहचान करके बेहतर अपॉर्च्युनिटी समझकर अलग-अलग हिस्सों में में प्रीपेड प्रोडक्ट को एग्जिक्यूट करना।
  • BI टीम के साथ प्रोडक्ट को एनालाइज करना।
  • कॉम्पिटिशन को ट्रैक करना।

एजुकेशनल और टेक्निकल क्वालिफिकेशन :

  • कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में MBA होना चाहिए।
  • डेटा एनालिटिक्स स्किल।
  • कम्युनिकेशन एण्ड प्रेजेंटेशन स्किल।

प्रोफेशनल स्किल्स :

  • एक्सेल/स्टैटिस्टिकल एनालिसिस सिस्टम (SAS)/BI का नॉलेज हो।
  • प्रीपेड चार्जिंग सिस्टम (IN/IT) का नॉलेज।

एक्सपीरियंस :

  • इस पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट के पास 4 से 6 साल तक का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • यह एक्सपीरियंस डिस्ट्रिब्यूशन प्लानिंग और चैनल इंप्लीमेंटेशन में होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक Vi में (असिस्टेंट जनरल मैनेजर) AGM सेल्स मैनेजर की एनुअल सैलरी 16 लाख रुपए से 25 लाख रुपए के बीच हो सकती है और एवरेज एनुअल सैलरी19 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन मध्य प्रदेश के भोपल , इंदौर शहर हैं।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vi), आदित्य बिड़ला समूह और वोडाफोन समूह की पार्टनरशिप वाली कंपनी है। यह भारत की टॉप टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। Vi एक आल इंडिया इंटीग्रेटेड GSM ऑपरेटर है, जो 2G, 4G, LTE एडवांस्ड, VoLTE, 5G और VoWiFi सर्विसेस देता है। 30 जून 2023 तक, Vi का सब्सक्राइबर बेस 221.4 मिलियन था, जो इसे भारत में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल कम्युनिकेशन नेटवर्क और दुनिया का 11वां सबसे बड़ा मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क है।

खबरें और भी हैं…
Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||