———–

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि गाजियाबाद में जल्द ही एम्स दिल्ली का सेटेलाइट सेंटर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव तेजी से आगे बढ़ाया गया है और बहुत जल्द ही गाजियाबाद के लोगों को एम्स के सेंटर की सुविधाएं मिलने लगेंगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 10 सालों में गाजियाबाद में व्यापक बदलाव हुए हैं। यहां सुरक्षा का माहौल अब बेहतरीन हो गया है, और आम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। गाजियाबाद के पास रैपिड रेल है, और यहां अपना एयरपोर्ट भी बन चुका है।   माफिया राज से निकलकर स्मार्ट सिटी बना गाजियाबाद  मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि एक समय था जब गाजियाबाद माफियाराज के लिए जाना जाता था और यहां लोगों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं थी। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। अगले 10 वर्षों में गाजियाबाद को कोई पहचान भी नहीं पाएगा, क्योंकि यह शहर अब एक स्मार्ट सिटी में तब्दील हो गया है। पहले जहां अराजकता और गंदगी की पहचान थी, अब वहां स्वच्छता और सुव्यवस्थित शहर है। गाजियाबाद में अब दो एक्सप्रेस-वे हैं और हाइवे भी बेहतर स्थिति में हैं, जिससे इन्फ्रास्ट्रक्चर और भी मजबूत हुआ है।   स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार  सीएम योगी ने यह भी बताया कि गाजियाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है। हर सरकारी अस्पताल के पास अब अपना ऑक्सीजन प्लांट है और जिले में तीन संयुक्त जिला अस्पताल हैं। कोविड के समय की चुनौतियों से सबक लेते हुए यहां के स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है। अब, गाजियाबाद के लोग यहां से दिल्ली एम्स के विशेषज्ञों से परामर्श भी ले सकेंगे, इसके लिए तैयारियां हो रही हैं।   #GhaziabadTransformation, #SmartCityGhaziabad, #YogiAdityanath, #UttarPradeshDevelopment, #HealthcareReform,  #InfrastructureDevelopment, #LawAndOrder, #AIMSSatelliteCenter, #GhaziabadGrowth, #UPProgress  

———-

🔸 व्हाट्सएप के माध्यम से स्थानीय सूचनाएं पाने के लिए यहाँ क्लिक कर क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।