———–

वेव सिटी बिल्डर के खिलाफ बुधवार को किसान एनएच-9 पर पहुंच गए। किसानों ने वेव सिटी के मुख्य द्वार को ट्रैक्टर लगाकर बंद कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। शहर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण किसानों के प्रदर्शन से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। वेव सिटी थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचे किसानों को समझाने का प्रयास किया और एनएच-9 पर यातायात को सामान्य करने की कोशिश की।   किसानों के प्रदर्शन के कारण एनएच-9 पर आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। हालांकि, अब स्थिति सामान्य हो गई है।   बता दें कि वेव सिटी से प्रभावित किसानों ने एक सप्ताह पूर्व, 12 सितंबर को इकला गांव में बैठक कर घोषणा की थी कि 18 सितंबर को वेव सिटी के मुख्य द्वार और बिल्डर कार्यालय को बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने चेतावनी दी थी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, यह धरना जारी रहेगा। उस समय किसानों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी।   भारतीय किसान संगठन के बैनर तले वेव सिटी से प्रभावित किसान आंदोलन कर रहे हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन पर वादा तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अपनी मांगों को लेकर किसानों ने 21 अगस्त को वेव सिटी के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया था। उस दौरान जिला प्रशासन और जीडीए अधिकारियों ने 12 सितंबर को बिल्डर के साथ बैठक कर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन किसानों को बैठक की कोई सूचना नहीं दी गई।   जिलाध्यक्ष लोकेश नागर ने कहा था कि जिला प्रशासन और जीडीए ने किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया। वादा तोड़ने के कारण संगठन ने गांव-गांव जाकर किसानों को इकट्ठा किया और 18 सितंबर को वेव सिटी के मुख्य द्वार और बिल्डर कार्यालय पर ट्रैक्टर-ट्राली के साथ पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।   #FarmerProtest #WaveCity #NH9Blockade #FarmerRights #LandDispute #ProtestForJustice #BuildersVsFarmers #FarmerUnity #RuralProtest #TractorMarch #IndianFarmers #LandRights #ProtestAgainstBuilder #FarmersMovement #FarmersDemandJustice