Image Slider

नई दिल्ली (Google Jobs India). आईटी, बीटेक, एमटेक, एमबीए जैसी डिग्रियां हासिल करने वाले ज्यादातर युवा गूगल में नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं. गूगल में नौकरी मिलना आसान नहीं है. लेकिन एक बार मिल जाए तो लाइफ सेट हो जाती है. गूगल अपने एंप्लॉइज को न सिर्फ बेहतरीन सैलरी देता है, बल्कि सबसे अच्छी सुविधाएं भी. गूगल में नौकरी करना लाखों लोगों का सपना हो सकता है. यह कंपनी किसी को भी जॉब देने से पहले कई राउंड में टेस्ट लेती है.

गूगल में नौकरी ढूंढने के लिए google.com, www.google.com/about/careers/applications/ पर वैकेंसी की सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं (Google Careers). अगर आप भी गूगल में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं या वहां से जॉब ऑफर मिला है तो आपको गूगल में काम करने के सभी फायदे पता होने चाहिए. साथ ही वहां मिलने वाली सुविधाएं और वर्क एनवायरमेंट से जुड़ी हर बात की जानकारी भी होनी चाहिए. इससे आपके लिए वहां काम करना आसान हो जाएगा.

गूगल में नौकरी करने के 10 फायदे
गूगल में नौकरी करने से पहले जानिए 10 बेहतरीन फायदे, जो इस मल्टीनेशनल कंपनी में आपका इंटरेस्ट बढ़ा देंगे-

1. मल्टीनेशनल कंपनी: गूगल दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक है. इसे मल्टीनेशनल कंपनी कहा जाता है.

2. गूगल की सैलरी: गूगल अपने एंप्लॉइज को लाखों की सैलरी और कई तरह की सुविधाएं देता है. कुछ अनुभवी एंप्लॉइज की सैलरी करोड़ों में भी होती है.

3. इनोवेशन एंड रिसर्च: गूगल इनोवेशन और रिसर्च के लिए जाना जाता है. यहां लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और आइडियाज के साथ काम करने का मौका मिलता है.

4. दुनियाभर में हैं ऑफिस: गूगल के ऑफिस दुनियाभर में हैं. इससे एंप्लॉइज को अलग-अलग संस्कृतियों और देशों में काम करने का अवसर मिलता है.

5. काम में फ्लेक्सिबिलिटी: गूगल का वर्क एनवायरमेंट काफी फ्लेक्सिबल है. इससे आपको अपने काम को अपनी जरूरत व समय के अनुसार प्लान करने का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें- गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी? अगर आपके पास हैं ये डिग्री तो तुरंत कर दें अप्लाई

6. एजुकेशन एंड ट्रेनिंग: गूगल अपने एंप्लॉइज को कई तरह के ट्रेनिंग और एजुकेशन प्रोग्राम के जरिए डेवलपमेंट के अवसर प्रदान करता है.

7. हेल्थ एंड वेलनेस: गूगल एंप्लॉइज की हेल्थ और वेलनेल के लिए बहुत सुविधाएं प्रदान करता है, जैसे फिटनेस सेंटर और हेल्थ सेंटर.

8. सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी: गूगल सोशल यानी सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए कमिटेड है. इससे आपको सोसाइटी में पॉजिटिव इंप्रेशन डालने का मौका मिलता है.

9. वर्ल्ड क्लास टीम: गूगल में वर्ल्ड क्लास टीम के साथ काम करने का खास अवसर मिलता है. इससे एंप्लॉइज अपनी स्किल्स को डेवलप करने के साथ ही नई चीजें भी सीख सकते हैं.

10. अवसर हैं भरमार: गूगल में करियर ग्रोथ के खूब अवसर मिलते हैं. इससे एंप्लॉइज अपने करियर को आगे बढ़ाने और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं.

यह भी पढ़ें- महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया भाषण, मुस्कुराईं टीना डाबी, खूब बजाईं तालियां

Tags: Career Tips, Google, Job and career, Jobs news

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||