———–

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या के नाम पर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स रामपथ कहते हुए वीडियो को वायरल कर रहे हैं. वीडियो में सड़क पर एक बड़ा गड्ढा है जिसमें एक महिला गिर जाती है. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अयोध्या पुलिस ने जांच की और पाया कि यह वीडियो अयोध्या का नहीं है.

पुलिस जांच में सामने आया कि समाजवादी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने वीडियो को राम पथ का बताकर वायरल किया था. पुलिस ने इस संबंध में समाजवादी पार्टी के दो नेताओं के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा और साकेत महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अवधेश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया, ‘यह प्रकरण थाना कोतवाली नगर का है. फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे रामपथ का बताया गया. इस संबंध में हरि शुक्ला ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है.’

अयोध्या के संतों और विशिष्ट जनों ने फेक वीडियो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या को बदनाम करने की साजिश बताया है. अयोध्या के संतों ने कहा कि अयोध्या विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है, तेजी के साथ अयोध्या में विकास हो रहा है, ऐसे में कुछ देश के अंदर और देश के बाहर की विरोधी शक्तियां शहर को बदनाम कर रही है. वो चाह रही है कि अयोध्या में विकास की गति प्रभावित हो जाए.

मानसून के पहले की बारिश ने अयोध्या में कई जगह रामपथ पर गड्ढे हो गए थे. हालांकि जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर कार्य करके सभी गड्ढों को समय से पूर्ण कर लिया है लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर लगातार भ्रामक खबरें चल रही हैं.

Tags: Ayodhya News, UP news

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||