———–

Trains cancelled, buses full, passengers upset

एक साथ दो ट्रेन रदद होने के बाद बसों में उमडी यात्रियों की भीड

बागपत, बड़ौत। दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर पिछले दो दिनों से एक साथ दो ट्रेनें रद्द चल रहीं हैं, ऐसे में बसों में भीड़ बढ़ गई है। मंगलवार को पर्याप्त बसों का इंतजाम न होने की वजह से पूरे दिन यात्री परेशान रहे।

बता दें कि हरिद्वार से दिल्ली और दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली दो ट्रेनें पिछले दो दिन से रद्द चल रहीं हैं, ऐसी स्थिति में इन ट्रेनों की सवारियां अब बसों व डग्गामार वाहनों में सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहीं हैं। लेकिन ट्रेनें रद्द होने की सूचना के बाद भी रोडवेज विभाग ने इन रूटों पर बसों की संख्या नहीं बढ़ाई है। बता दें कि बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर हरिद्वार की ओर जाने वाली बसों की संख्या मात्र 10 हैं, जबकि बड़ौत-सहारनपुर मार्ग पर 15 हैं।

जिनमें रोजाना सैकड़ों यात्री सफर करते है, लेकिन दो दिनों से ट्रेन रद्द होने के बाद इन बसों में यात्रियों की संख्या अधिक हो गई है। भीड़ देखने के बाद भी मंगलवार को बड़ौत डिपो के अधिकारियों ने बसों की संख्या नहीं बढ़ाई। ऐसे में पूरे दिन यात्रियों की बड़ौत डिपो, बावली चुंंगी समेत अन्य बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ जुटी रही। जो भी बस आती, देखते ही देखते तुंरत बस यात्रियों से भर जाती। बहुत से यात्रियों को बसों के अभाव में डग्गामार वाहनों में भी सफर करना पड़ा। पूरे दिन यात्री परेशान दिखाई दिए।

वर्जन- ट्रेन रद्द होने की सूचना प्राप्त हो गई थी, जिसके बाद बड़ौत-मुजफ्पफरनगर मार्ग पर चार बसों को अतिरिक्त लगाया गया था, लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक रही। – प्रमोद कुमार, बस संचालन प्रभारी बड़ौत डिपो।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||