———–





-किसी भी कार्य के संबंधित कोई शंका हो, तो उसका निवारण जरूर करवाएं: अभिनव गोपाल

गाजियाबाद। जनपद के बैंकों को मिले लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए प्रयासरत रहना होगा। बैंक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर रहे। यह बातें मंगलवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में आयोजित दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समायोजन के तहत बैंक शाखा प्रबंधकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने यह बातें कहीं। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में 54 बैंक शाखा प्रबंधकों, 8 बैंक सखी, अग्रणी शाखा प्रबंधक केनरा बैंक एवं सभी खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी एवं जिला मिशन प्रबंधक एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी एवं उपायुक्त स्वत: रोजगार के दिशा निर्देशन में जेएनराय सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) भोजपुर ने संचालन किया। इसमें नेशनल रिसोर्स पर्सन (एनआरपी) रमेश अरोड़ा एवं ईश्वर सिंह ने प्रशिक्षण दिया। सीडीओ ने बैंक खाता खोलने व क्रेडिट लिंकेज के समय प्रयोग होने वाले दस्तावेज के बारे में कहा कि जितनी आवश्यकता हो उतने ही पेपर वर्क करते हुए कार्य करें। अगर कोई शंका है तो उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क करें। यदि समाधान ना हो तो हमारे संज्ञान में लाए। उसका निस्तारण करेंगे। मगर कार्य के प्रति कोई शंका न रखे। जिलाधिकारी ने अनेक ऊर्जावान एवं उत्साहवर्धक उदाहरण देते हुए कहा कि कोई भी कार्य समय पर करना चाहिए। जब समय व्यतीत हो जाता है तो रैंकिंग में पीछे हो जाते हैं।

जिससे उस कार्य को ना करने के लिए पश्चाताप होता है। महिला सहायता समूह की मदद करनी चाहिए। अपने कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का संकल्प लेते हुए उस कार्य को करना प्रारंभ करें और तब तक प्रयासरत रहें जब तक कि वह पूर्ण ना हो जाए। इसके साथ ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर रहें। ईश्वर सिंह ने सभी बैंक शाखा प्रबंधको, बैंक सखियों एवं ब्लाक मिशन प्रबंधकों का उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने जिन बैंक शाखा प्रबंधको, बैंक सखियों एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधको द्वारा स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाता खोलने व क्रेडिट लिंकेज में उत्कृष्ट कार्य किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।




Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||