———–

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अपना मिशन पूरा किया. टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का इरादा लेकर उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. मुख्य कोच की जिम्मेदारी निभाने वाले मिस्टर वॉल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम को मिली हार के बाद करार खत्म होने के बाद फिर से इस जिम्मेदारी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. द्रविड़ को कोच पद पर बने रहने के लिए भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने फोन करके कहा था.

भारत ने साल 2007 में आईसीसी द्वारा आयोजित पहले आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय फैंस इस पल का इंतजार कर रहे थे. 17 साल बाद रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में यह कमाल कर दिया. कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह ट्रॉफी बेहद खास है क्योंकि 2007 में वेस्टइंडीज में वनडे वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान खेलने उतरे द्रविड़ को पहले दौर से हारकर बाहर होना पड़ा था. इस धुरंधर ने कप्तान के तौर पर मिली निराशा को वेस्टइंडीज की उसी धरती पर जीत कोच बनकर जीत में बदला.

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||