———–

मुकेश पांडेय/ मिर्जापुर:  रेलवे प्रशासन की तर्ज पर अब मिर्जापुर नगर पालिका शहरवासियों को मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने जा रही है. नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी की पहल पर पहली बार वाई-फाई की सुविधा शुरू की जाएगी. इसके लिए उनसे कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूला जाएगा. इस योजना का ट्रायल जल्द शुरू होने जा रहा है. ट्रायल सफल होने के बाद वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. यह पूरी तरह से नगर वासियों के लिए निःशुल्क रहेगा.

मिर्जापुर नगर पालिका पूरी तरह से हाईटेक हो रही है. डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर नगर पालिका में वन टैब सेल्युसन ऐप के माध्यम से लोगों के शिकायतों का समाधान कर रही है. वहीं, गृहकर से लेकर जलकर सभी ऑनलाइन जमा हो रहे हैं. मोबाइल से बिल जमा होने के साथ ही नगर पालिका शहरवासियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है.

जहां पायलट प्रोजेक्ट में 1.50 किलोमीटर की रेंज में वाई-फाई लगाया जाएगा. रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर एक घंटे तक लोगों को मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी. एक घंटे से ज्यादा इस्तेमाल करने पर तय चार्ज देय करने होंगे.

ट्रायल के बाद होगा विस्तार
नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने बताया कि नगरवासियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार हो गया है. योजना का जल्द ही ट्रायल शुरू किया जाएगा. शहर के प्रमुख तिराहों व चौराहों पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी. फिलहाल अभी डेढ़ किलोमीटर के रेंज में सुविधा शुरू करने का योजना है. ट्रायल सफल होने के बाद सीमा विस्तार किया जाएगा. अगले दो महीने में योजना मूर्त रूप लेने जा रही है.

FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 10:03 IST

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||